आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला जी द्वारा जनसंपर्क गोठी- बेलसारा
1 min read
आज़ आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला गुरु जी अपनी टीम के साथ जनसंपर्क गोठी बेलसारा जिला प्रयागराज
कोठी बेलसरहा अन्तर्गत मस्तान शाह बाबा समिति के यहां पहुंचे जहां मस्तान शाह बाबा ने गुरु जी को माला पहनाकर सम्मानित किया उसके प्रश्रात मस्तान शाह बाबा से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई मस्तान शाह बाबा ने कहा कि यमुना पार प्रयागराज क्षेत्र के विकास के लिए गुरुजी दिन रात पाठक प्रयास कर रहे हैं यह पहली बार यमुना पार क्षेत्र में कोई स्थानीय व्यक्ति अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहा है मस्तान शाह बाबा में हर तरह से गुरुजी को सहयोग करने का भरोसा दिया मस्तान शाह बाबा के साथ लगभग 200 से अधिक पुरुष एवं महिला भी शामिल थे
Ainभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश कुमार की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी 7897326516