विदा हुए श्री गणेश गणपति बप्पा मोरया
1 min read
सेमरी जारी भोलानाथ पुरा सोनवै ब्लॉक शंकरगढ़ थाना लालापुर जिला प्रयागराज गणेश भगवान का पूजा करके विसर्जन किया गया
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश कुमार द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी 7897326516
गणेश उत्सव के कार्यक्रम में रॉयल ग्रुप द्वारा चल रहा है विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग प्रखंड को सेवा प्रमुख पंडित शिवम पांडे जी ने कहा भगवान गणेश जी आशिर्वाद सुख शांति और समृद्धि हमेशा बना कर रखें भगवान गणेश की पूजा करने के बाद गणेश विसर्जन किया गया और बड़े उल्लास के साथ प्रसाद वितरण किया गया अनमोल सत्यम अमित दाऊ हर्ष पांडे कमलेश पांडेय पत्रकार सतीश द्विवेदी सोनवै गजेन्द्र पांडेय राहुल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे