पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ
1 min read
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का शुभारंभ पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने आज शुक्रवार को बालोतरा जिला उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रजापत ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी किया संवाद विधायक प्रजापत ने बताया कि बालोतरा जिला बनने के बाद अब बालोतरा में लगातार विभिन्न कार्यालयों का शुभारंभ हो रहा है। विधायक ने कहा कि अब बालोतरा के आमजन को प्रशासन की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो रही है। बालोतरा जिला बाड़मेर के अधीन था तो आमजन को मजबूरन सरकारी कार्यों को लेकर बाड़मेर जाना पड़ता था, बालोतरा से बाड़मेर जिला मुख्यालय की ज्यादा दूरी होने के कारण यहां के लोगों को समय और धन की समस्या का सामना करना पड़ता था, अब बालोतरा जिला बनने से आमजन को बेहतर सुविधा मिल रही है। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त प्रभार उपनिदेशक डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यालय के अंतर्गत बालोतरा जिले की 9 पंचायत समितियों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का आज बालोतरा में शुभारंभ होने से आमजन को बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेंगी, इस अवसर पर गिरीश जीनगर, दिलीप प्रजापत, ममता दवे, कल्पना शत्रु, सुचेता,रीमा दवे सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।