गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन खुश, हमारी सरकार रिपीट होगी- विधायक मदन प्रजापत
1 min read
गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन खुश, हमारी सरकार रिपीट होगी- विधायक मदन प्रजापत
AINभारतNEWS राजस्थान बालोतरा उपखंड ब्यूरो मांगीलाल मालू की ख़ास खबर
बालोतरा
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने आज गुरुवार को क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग आमजन से विधायक ने रुबरु किया संवाद, राजकीय जिला नाहटा चिकित्सालय में बढ़ती ओपीडी मरीजों की तादाद को देखते विधायक कोष से राजकीय नाहटा जिला अस्पताल बालोतरा के मुख्य पार्क स्थल में निर्मित पुलिस चौकी, ओपीडी काउंटर, टीन शेड आदि विकास कार्यों का विधायक प्रजापत ने किया लोकार्पण, इस दौरान विधायक ने पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत सराणां में सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण, बांकल घड़ी एवं महात्मा गांधी विद्यालय राईको का वास, राजकीय पशु चिकित्सालय सराणां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित कक्षा -कक्ष का भी किया लोकार्पण, विधायक प्रजापत ने माउंट लक्की अकेडमी सेकेंडरी स्कूल बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम में भी लिया भाग, विधायक प्रजापत ने आज गुरूवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोड़वा कल्ला के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामदेव नगर की चारदीवारी, कक्षा – कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण कर विधायक ने ग्राम पंचायत रोड़वा कल्ला परिसर की चारदीवारी निर्माण कार्य का किया लोकार्पण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोड़वा कल्ला में दो अति कक्षा – कक्ष मय बरामदा चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण पश्चात विधायक प्रजापत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हापानाडा का लोकार्पण एवं 2 अति कक्षा – कक्ष निर्माण का लोकार्पण कर विधायक प्रजापत ने उपस्थित ग्रामीणों को भी किया संबोधित, विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों से क्षेत्र की आम जनता खुश है और जनता के आशीर्वाद से इस बार हमारी कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। प्रजापत ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसान, मजदूर, गरीब के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की जिससे आमजन को राहत मिल रही है। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार शिक्षा, चिकित्सा, सड़क जैसे विभिन्न विकास कार्य संपन्न करवाने में मैंने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी मैंने जनता से किया हर वादा निभाया है। इसलिए आज भी मुझे आप लोगों का हमेशा की तरह बढ़ चढ़कर प्यार मिल रहा है। में उम्मीद करता हूं कि मुझे आगे भी आपका इस तरह ही आशिर्वाद मिलता रहेगा।
इस दौरान विधायक के साथ बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, ईश्वर सिंह, शैतान सिंह राजपुरोहित, रमेश चौधरी, अंबाराम भील सराना, हीरालाल प्रजापत, टिकमा राम लेगा, पुरण राम चौधरी, सताराम मेघवाल, भोपाल सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल जैन, मेहबूब खान सिन्धी, रतन खत्री, तारा खत्री, गोविंद जीनगर, प्रमिला खत्री, आदि मौजूद रहे।