September 16, 2025 13:14:57

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शारदीय नवरात्रि पर्व पर या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता मन्त्रों से गूंजा जसोलधाम, विश्व कल्याणार्थ नवकुंडीय यज्ञ में दी आहुतियाँ

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शारदीय नवरात्रि पर्व पर या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता मन्त्रों से गूंजा जसोलधाम, विश्व कल्याणार्थ नवकुंडीय यज्ञ में दी आहुतियाँ

AINभारतNEWS से राजस्थान बालोतरा जिला ब्यूरो मांगीलाल मालू की ख़ास खबर

जसोल :- आध्यात्मिक एवं भौतिक ऊर्जा के संचयन में आदि शक्ति की साधना, आराधना, उपासना व महाप्रसाद से शारदीय नवरात्रा पर्व श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) में घट स्थापना के साथ आज रविवार को शुरू हो गया, आचार्य तोयराज, नित्यानंद, पंडित नितेश त्रिपाठी, विशेष दीक्षित, प्रियांशु पांडे, निखिलेश भारद्वाज, विपिन शर्मा, तीर्थराज दहाल, रामधिरज तिवारी के द्वारा घट स्थापना करवाई गई, नवकुंडीय यज्ञ में संस्थान की और से समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल द्वारा जसोल माँ के भक्तों की और से विश्व कल्याणार्थ आहुतियाँ दी गई| 9 दिनों तक मां दुर्गा के विविध स्वरूपों का आह्वान किया जाएगा| नवरात्रि पर्व को लेकर जगत जननी माता राणी भटियाणी की मूर्ति को प्रातः कालीन शुभ वेला में किया श्रंगारित कर मंदिर परिसर में की सजावट नवरात्रि पर्व के पहले दिन माँ शेलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना के साथ शुरू नवरात्रि पर्व का प्रत्येक दिन माँ दुर्गा को समर्पित होगा| जसोलधाम उन शक्ति पीठों में शामिल है, जंहा चारों नवरात्रों में विशेष पूजन व हवन किया जाता है घट स्थापना के दौरान ढोल नगाड़ों व घुड़ नृत्य की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिसको देखकर भक्तगण अपने आपको आनंदित महसूस कर रहे थे।
नवरात्रा पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में सर्वप्रथम कन्या पूजन, कन्या भोजन, फल वितरण व सभी मंदिरों में भोग लगाया गया| नवरात्रा प्रतिपदा भोजन प्रसाद लाभार्थी खूबचंद खत्री सुपुत्र धनराज खत्री ने सपरिवार पधारकर पुरे दिन भोजनशाला में भोजन प्रसाद करवाने का सेवा कार्य लाभ लिया|
RAS व IAS प्रवेश परीक्षा संपन्न
श्री राणी भाटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल व स्प्रिंग बोर्ड अकेडमी जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान मंर आयोजित शत प्रतिशत छात्रुवर्ती प्रवेश परीक्षा का आयोजन तुलसी किड्स स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, माजीवाला, आदर्श विधा मंदिर (बालिका) माजीवाला, भगवान महावीर कॉलेज, इन्द्र प्रस्थ केम्ब्रिज स्कूल (असाड़ा) में सफलता पूर्वक आयोजित हुई| अब आगे जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित कर सफलतम विद्यार्थियों स्प्रिंग बोर्ड अकेडमी, जयपुर भेजा जायेगा, जहाँ से उच्च शिक्षण प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करेंगे|

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें