गुड़ामालानी पुलिस ने 850 कट्टे अवैध डीएपी खाद 162 घी के कार्टन सहित एक ट्रक एवं आईसर वाहन को किया बरामद
1 min read
गुड़ामालानी पुलिस ने 850 कट्टे अवैध डीएपी खाद 162 घी के कार्टन सहित एक ट्रक एवं आईसर वाहन को किया बरामद
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि विधानसभा चुनाव, 2023 के मद्देनजर जिले की सीमा पर नाके स्थापित कर अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं वाहनों की गहनता से चैकिंग करने के जारी निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्र पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री देवी सहाय वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में सांचौर सीमा पर गांधव चैक पोस्ट पर श्री सुरजाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी ने मय पुलिस टीम के साथ की नाकाबंदी के दौरान बारह चक्का ट्रक नम्बर आरजे 19 जीजे 4150 और आईसर गाडी नम्बर डीडी 01 ई 9348 को कागजात के अभाव मे डिटेन कर तलाशी लेने पर उक्त दोनों वाहनों मे अवैध डीएपी खाद भरा पाया जाने पर कृषि विभाग को किया सूचित, कृषि विभाग ने डिटेनसुदा दोनो वाहनों को पुलिस सुरक्षा मे पुलिस थाना लाकर आईसर गाडी मे भरे डीएपी कट्टो की गिनती करने पर कुल 350 कट्टे होना पाया गया, ट्रक मे भरे डीएपी कट्टो की गिनती में 500 डीएपी कट्टे व डीएपी कट्टो के बीच जयवर्धन नाम के घी के कुल 162 कार्टूनों में एक किलो आधा किलो, पांच किलो और पन्द्रह किलो के डिब्बे होना पाया जाने पर सीएमएचओ बाडमेर को सूचित किया गया घी को जिला फुड निरिक्षक की टीम व डीएपी खाद को कृषि विभाग के अधिकारियो ने जब्त कर अग्रिम विभागीय कार्यवाही की जा रही है। जब्तशुदा खाद की कीमत करीबन 15 लाख रुपये व घी की कीमत करीबन 7.50 लाख रुपये आंकी जा रही है।
उक्त कार्यवाही के दौरान गठित पुलिस टीम :- श्री सुरजाराम चौधरी उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी, श्री गोमाराम हैड कानि0 813 पुलिस थाना गुड़ामालानी, श्री श्यामदान कानि 1514 पुलिस थाना गुड़ामालानी, श्री आसुराम कानि0 63 पुलिस थाना गुड़ामालानी,श्री पवनकुमार कानि0 1639 पुलिस थाना गुड़ामालानी, श्री मोहम्मद हबीब खॉन कानि0 789 पुलिस थाना गुड़ामालानी, श्री नाथुसिंह कानि डाईवर 1349 पुलिस थाना गुड़ामालानी का सराहनीय योगदान रहा