सिविलियन प्राथमिक विद्यालय सोनवै लालापुर जिला प्रयागराज
1 min read
सिविलियन प्राथमिक विद्यालय सोनवै लालापुर जिला प्रयागराज
प्रधानाचार्य मस्त अभिभावक बच्चों त्रस्ट यहां मामला प्राथमिक विद्यालय सोनवै का है
स्कूल परगना में प्रधानाचार्य अमृता जी के टाइम से ना आने के कारण बच्चों पर प्रकाशित प्रभाव पड़ता है स्कूल प्रांगण आने के बाद बाउंड्री वॉल में चढ़कर इमली और कैट का पेड़ है उसमें ढीला का प्रयोग करते हैं रोड से आने जाने की जनता को परेशानी होती है बच्चे बाउंड्री वॉल से गिर सकते हैं चोटिल हो सकते हैं यह जनता को चोट लग सकती है खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया कई बार खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है आद्यापक कम होने के कारण
आठ अध्यापक को पोस्ट है तीन अध्यापक से कम हो रहा है एक तरफ सरकार शिक्षा अभियान के तहत गाइड लाइन जारी किए हैं दूसरी तरफ प्रधानाचार्य अनीता जी द्वारा निर्देश का ना पालन करते हुए आने का टाइम निश्चित नहीं है मगर स्कूल परागण से जाने का टाइम निश्चित है लिहाजा सरकार से सर विनय निवेदन है उच्च अधिकारियों से निवेदन है प्रधानाचार्य हिरायत दिया जाए समय से आने का कष्ट करें क्योंकि बच्चे के साथ खिलवाड़ ना हो उनके भविष्य के खिलवाड़ ना
Ainभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर जिला प्रयागराज
की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी