September 17, 2025 07:48:52

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

गुड़ामालानी पुलिस ने देशी पिस्टल, मैगजीन मय तीन जिन्दा कारतूस के साथ स्विफ्ट कार की जब्त एक आरोपी गिरफ्तार

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

#RajasthanPolice
#barmerpolice

गुड़ामालानी पुलिस ने देशी पिस्टल, मैगजीन मय तीन जिन्दा कारतूस के साथ स्विफ्ट कार की जब्त एक आरोपी गिरफ्तार

AINभारतNEWS से जिला बालोतरा बाड़मेर से मांगीलाल मालू की ख़ास खबर

बाड़मेर जिला_पुलिस_अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि #विधानसभा_चुनाव_2023 के मद्देनजर चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ व वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्र पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री देवी सहाय मीणा वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री इमरान खान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम ने रात्रिकालीन गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक शिफ्ट कार मे सवार मुलजिम मनशीराम गवारिया व विधि से संघर्षरत एक किशोर को पुलिस सरंक्षण में लेकर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, मेग्जिन, तीन जिन्दा कारतूस जब्त करने मे पुलिस को मिली सफलता
कार्यवाही पुलिसः- दिनांक 30, 31.10.2023 की रात्रि मे श्री इमरान खां उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय जाब्ता सरहद निम्बलकोट मे गश्त व नाकाबंदी के दौरान तेजगति से आडेल की तरफ से आ रही शिफ्ट कार को रोकने का इशारा करने के उपरांत चालक ने कार को नहीं रोककर भगाने का प्रयास किया जाने पर पुलिस टीम ने उक्त कार का पीछा कर सरहद निम्बलकोट में सड़क से नीचे उतर कर कार के फंस जाने से उक्त कार में सवार दो व्यक्ति उतरकर पैदल भागने लगे जिनका पुलिस ने पीछा कर किया दस्तयाब, तलाशी लेने पर मुलजिम मनशीराम पुत्र जुगताराम जाति गवारिया निवासी सिणधरी चारणान पुलिस थाना सिणधरी के कब्ज़ा से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन एवं विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जा से तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस व कार को जब्त कर मुलजिम मनशीराम को किया गिरफ्तार वही विधि से संघर्षरत किशोर को पुलिस सरंक्षण में लिया गया इस सम्बन्घ मे पुलिस थाना रागेश्वरी पर आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें