September 16, 2025 02:43:47

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में इकरा एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी ने 135 मुस्लिम प्रतिभाओं को किया सम्मानित

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में इकरा एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी ने 135 मुस्लिम प्रतिभाओं को किया सम्मानित

AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर

बालोतरा
जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में इकरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मुस्लिम प्रतिभाओं को किया सम्मानित, स्थानीय फातिमा वाटिका में आयोजित जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह अवसर पर कुल 135 मुस्लिम प्रतिभाओं को समस्त मुस्लिम समाज बालोतरा की और से प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल, मोटिवेशनल बुक “अग्नि की उड़ान” सहित “सीरते मुस्तफा (स.अ.व.)” से नवाजा गया वर्ष 2022-23 में मुस्लिम समाज को गौरवान्वित कर अपना और समस्त मुस्लिम समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर हौसला अफजाई करने का प्रयास किया गया, इस अवसर पर तिलावते कुरान ए पाक के साथ नातिया कलाम पेश कर शानदार प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आगाज

आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायाधीश अजीज खान मैहर ने की, सेवानिवृत्त न्यायाधीश गुलाम हुसैन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि तहसीलदार इमरान खान, टीम कमांडर एनएसजी भारत सरकार सत्तार खान, विशिष्ट अतिथि सफी मोहम्मद मोयल, अध्यक्ष मुस्लिम समाज बालोतरा, जमालुद्दीन A. En. राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम, डॉ मोहम्मद रमजान, डॉ तबस्सुम खान, जावेद मोहम्मद छिपा, चार्टर्ड अकाउंटेंट के आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजीज खान मैहर ने मोटिवेशनल स्पीच में बताया कि तालीम हासिल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि जिंदगी के हर मोड़ पर हमें तालीम की आवश्यकता है। आज इस विकसित दौर में शिक्षा के बिना जीवन जीना कठिन है। दुनियाभर की कौमों की तरक्की का राज़ शिक्षा में ही छुपा हुआ है। एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए इंसान को इल्म की उतनी ही आवश्यक है जैसे मछली के लिए जल। इसलिए आज हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम भी अपने बच्चों को बेहतर तालीम और शिक्षा देंगे।

मुख्य अतिथि गुलाम हुसैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि तालीम (शिक्षा) ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम कामयाब होकर समाज और देश की तरक्की के भागीदार बन सकते है।

अति विशिष्ट अतिथि तहसीलदार इमरान खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज़ दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं कड़ी मेहनत, ईमानदारी, समय प्रबन्धन व अच्छे व्यवहार के साथ लग्न से कार्य करने से हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने से हमको कोई नहीं रोक सकता।

अति विशिष्ट अतिथि सत्तार खान टीम कमांडर एनएसजी, भारत सरकार ने कहा कि कड़ी मेहनत से हायर एज्यूकेशन लेने की कोशिश करें और डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस व आईपीएस के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में केरियर की अपार संभावनाओं को तलाशने का प्रयास करना होगा हम देश की तरक्की में शिक्षा के जरिए भागीदार बने l

विशिष्ट अतिथि डॉ तबस्सुम खान ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से हम लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं, उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं घर में शिक्षा के माहौल का निर्माण करने पर बल देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा से ही आगे बढ़ सकता है। डॉ तब्बसुम ने आयोजित सम्मान समारोह में लड़कियों का लड़को से अधिक प्रतिशत रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इकरा टीम के अयूब के. सिलावट ने इकरा टीम की और से स्वागत भाषण के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह में तशरीफ लाने वाले सभी मेहमानों का किया खैरमकदम, सिलावट ने मेहमान-ए-खास डिग्निटरीज, मुस्लिम समाज गणमान्य हजरात, शिक्षाविद, बुजुर्ग , नौजवान साथियों ख्वातिनो, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम व सेवा प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, उनके परिवारजनों सहित बालोतरा जिले के समस्त गांवों से आए मेहमानों का इकरा एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से किया हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन

कार्यक्रम के अंत मे इकरा टीम के सैयद एजाज अली ने सभी आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
इकरा टीम से सैयद एजाज अली, सलीम खिलेरी, मोहम्मद रमजान, रफीक चडवा, मोहम्मद मोहसिन, अयूब सिलावट, अयूब मोयला, इंसाफ अंसारी, अब्दुल रहीम गनी भाई ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया

कार्यक्रम का सफल संचालन को हाजी गुलाम रसूल टॉक एवं पाली के प्रसिद्ध एंकर आमीन गौरी ने दिया अंजाम

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें