जनपद चंदौली पी,डी,डी,यू क्षेत्र में देसी शराब के ठेके के समय से पहले बिक रही है शराब।

जनपद चंदौली पी,डी,डी,यू क्षेत्र में देसी शराब के ठेके के समय से पहले बिक रही है शराब
देसी शराब ठेके के समय से पहले बिक रही है शराब। खुलेआम गलियों के बाहर बैठकर की जा रही है। शराब नशेड़ी ओ को प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।पुलिस और आबकारी विभाग के मिलीभगत से प्रतिदिन सुबह शराब का होता है कारोबार। पीडीडीयू नगर के कूड़ा बाजार गल्ला मंडी कहा यह मामला। मंडल प्रभारी संदीप कुमार वाराणसी