आटो पलटी पांच घायल एक की मौत

आटो पलटी पांच घायल एक की मौत
वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट इलाके मे शनिवार की प्रातः पुलिस पिकेट के समीप तेज रफ्तार आटो डिवाइट से टकरा कर पलट गईं जिसमे पांच घायल हो गये वही एक की मौत हो गईं बताया जाता की मुगलसराय की तरफ से एक आटो सवारी लिये तेज रफ्तार से कैंट की तरफ जा रही थी इसी दौरान वह वहाँ लगे डिवाइटर पर चढ़ पलट गई उसमे सवार लोगो की चिख पुकार सुन लोग दौड़ पड़े आनन फानन मे उनको मण्डलीय हॉस्पिट भेजा जहाँ हरेन्द्र यादव 50 वार्षिय निवासी मऊ की मौत हो गईं बताया जाता मिलटरी से रिटायर होने के बाद रेलवे मुगलसराय मे नौकरी करता था !