पेट्रोल पंप के बगल में विनय जायसवाल की किराना स्टोर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
1 min read
प्रयागराज लालापुर
पेट्रोल पंप के बगल में विनय जायसवाल की किराना स्टोर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम,विनय
जायसवाल का कहना है कि रविवार रात्रि 9:30 बजे के करीब उन्होंने मार्केट से 35 हज़ार रूपए का सामान दुकान में लाकर रखा और पहले का सामान था और कुछ नगद रुपए थे जब उन्होंने सोमवार यानि आज की सुबह 11:00 बजे दुकान खोलने के लिए आया तो दूकान का ताला टूटा पाया और दुकान के अंदर सामान बिखरे हुए थे जो सामान वो कल रविवार को लाये थे वह पूरा सामान चोर उठा ले गए,उनके अनुसार सामान व नगद मिला कर 50 हज़ार की चपत लगा गए चोर
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी
