एमवी कान्वेंट स्कूल में जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं, दिए निर्देश
1 min read
शिल्ट सफाई बाघला नहर प्रखंड व टोंस की नहरों का विधायक वाचस्पति ने किया उद्घाटन
AINभारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
एमवी कान्वेंट स्कूल में जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं, दिए निर्देश
बारा प्रयागराज। बुधवार को विधायक वाचस्पति ने शिल्ट सफ़ाई के अंतर्गत बाघला नहर प्रखंड और टोंस प्रखंड का उद्घाटन सुरवल माइनर पर करते हुए संबंधितों को निर्देश दिया और कहा की इससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में राहत मिलेगी।
इसके बाद उन्होने गौहनिया स्थित एमवी कान्वेंट स्कूल में जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्या को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी बारा से वार्ता करते हुए किसानों के पेपर को जल्दी सत्यापित करवाने के लिए भी कहा ताकि किसान अपनी फसल को समय रहते बेच सकें।
कमला पंप नहर की तृतीय शाखा शुरू कराने के लिए ग्रामीण शेर सिंह के द्वारा ज्ञापन दिया गया जिससे दर्जनों गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकें।
प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ला, फूलचंद्र पटेल, पूर्व प्रधान श्यामू निषाद, जय प्रकाश त्रिपाठी, राजकुमार पटेल, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, संदीप पटेल, बाल गोविंद भारतीय, अर्जुन कुशवाहा, कमलेश मलैया, राधिका पटेल, उमाशंकर बिंद, इंद्रजीत भारतीय, मिथलेश पांडेय, संजीव पांडेय, दिनेश प्रजापति, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
