काशी में पांच नए फाइव स्टार होटल खुलने का रास्ता साफ, 1180 कमरों में होंगी अन्तर्राष्ट्रीय सुविधाएं
1 min read
काशी में पांच नए फाइव स्टार होटल खुलने का रास्ता साफ, 1180 कमरों में होंगी अन्तर्राष्ट्रीय सुविधाएं
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने देशी-विदेशी होटल कारोबारियों को काशी की तरफ आकर्षित किया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस बेस्ड फर्म के साथ ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय होटलों की चेन से जुड़ी फर्मों ने होटल बनाने के लिए पर्यटन विभाग से समझौता किया है। इन होटलों में 1180 कमरे बनेंगे। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी बढ़ेगा।
काशी में पांच सितारा होटल खुलने का रास्ता साफ हो गया। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त होटल खुलने है। इसकी प्रारंभिक औपचारिकता पूरी की जा चुकी है। काशी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने पर्यटन कारोबार को नया आयाम दिया है। 23 महीने में ही करीब 12 करोड़ पर्यटक काशी आए हैं।
