दिनांक 6.12.23 की रात्री को थाना धीना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में जनपद गाजीपुर जिले के थाना नन्दगंज क्षेत्रान्तर्गत सौरम गांव से बारात आई थी। द्वारपूजा के समय डीजे पर गाना बजाने को लेकर घराती व बाराती पक्ष के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान बारात में आए फौजी ओमप्रकाश बिंद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। जिसमे ग्राम मुरलीपुर के रबी पुत्र रामभोग, रिंकी पुत्री रामभोग व अमित कुमार बिन्द निवासी सौरम थाना नंदगंज गाजीपुर को गोली लग गयी (कुल 03 लोग)। सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सभी मजरूब खतरे से बाहर है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ! आरोपित फौजी को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
