45वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंच कला विभाग द्वारा दीक्षोत्सव गायन एवं नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
45वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंच कला विभाग द्वारा दीक्षोत्सव गायन एवं नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी
आज दिन शुक्रवार को 45वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंच कला विभाग द्वारा दीक्षोत्सव के अंतर्गत गायन एवं नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो भारती रस्तोगी जी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ संगीता घोष जी द्वारा किया गया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रो भारती रस्तोगी ने कहा कि आज के इस तनावपूर्ण जीवनशैली में संगीत एक संजीवनी का कार्य करता है जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप में व्यक्ति अपने को स्वस्थ महसूस करता है।
लोक गीत की प्रस्तुति में प्रथम स्थान केसरिया बालम द्वितीय स्थान पंजाबी चरखा गीत ने प्राप्त किया। देशभक्ति गीत की प्रस्तुति में प्रथम स्थान मेरा गंगा का देश द्वितीय स्थान देश के हर व्यक्ति में ने प्राप्त किया।
नृत्य की प्रस्तुति में प्रथम स्थान गणेश वन्दना ने तथा द्वितीय स्थान पंजाबी नृत्य ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में भाविका सुरभि तृप्ति श्रेयांश करन दिव्यांशी समृद्धि प्रिन्स शिवम मंजरी शिवांगिनी श्रेया अयन सोमेंद्र हर्ष श्रुति सुहानी कृति अभिनव शुभांकर शिवम अदिति वर्षा इत्यादि लगभग 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ आकांक्षी ने किया।
