95 सीआरपीएफ बटालियन की तरफ से चलाया गया स्वच्छता अभियान
95 सीआरपीएफ बटालियन की तरफ से चलाया गया स्वच्छता अभियान।
रिपोर्ट जमील अख़्तर वाराणसी
वाराणसी आज गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ के दिशा निर्देश में 95बटालिएन,सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों के साथ मिलकर शंकर नगर कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी में डा एस के सिंह के प्लाट तक वृहद पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाकर कालोनी वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जिसमें संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता एवं जलसंरक्षण तथा पर्यावरण की शपथ दिलाकर समाज के हर क्षेत्र के अग्रणी लोगों को आगे आकर पर्यावरण जैसे पुनीत कार्य को आगे बढ़ाना है अध्यक्ष्ता कर रहे डा एस के सिहं जो एक अच्छे समाज सेवी है और ब्लड डोनेशन कुल 81 बारकरचुके है सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं सी आर पी एफ के जवानों तथा पी आर ओ प्रवीण सिंह को इस नेक कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामना संदेश दिया इसमें 95 बटालियन के निरीक्षक मुस्ताक अहमद एवं प्रवीन सिहं की पूरी टीम ने स्वच्छता पौधारोपण कर भारत मां का जयकारा लगाते हुए जन जागरुकता रैली भी निकाली।
