जूनियर हाई स्कूल तेतरी बाजार में 15 दिनों से एमडीएम नहीं बन रहा है
1 min read
राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
जूनियर हाई स्कूल तेतरी बाजार में 15 दिनों से एमडीएम नहीं बन रहा है
सिद्धार्थनगर । जनपद मुख्यालय के मध्य शहर में स्थित कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल तेतरी बाजार में 15 दिनों से एमडीएम नहीं बन रहा है जिसकी वजह से यहां पढ़ रहे बच्चों को अपने घर से टिफिन लानी पड़ रही है । अथवा उन्हें दोपहर में भूखे पेट ही रहना पड़ रहा है। एमडीएम न बनने की वजह एमडीएम के खाते को संचालित करने वाले स्थानीय सभासद का हस्ताक्षर ना करना बताया जा रहा है।
जनपद मुख्यालय सिद्धार्थ नगर स्थित यह कंपोजिट विद्यालय तेतरी बाजार है इस विद्यालय में करीब 250 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। जनपद मुख्यालय का यह विद्यालय मुख्य मार्ग पर स्थित है और इसके सामने से जिला अधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी हर रोज गुजरते हैं। ऐसे में इस विद्यालय की साफ सफाई शौचालय में पसरी गंदगी देख कर जनपद के अन्य विद्यालयों की साफ सफाई की कल्पना कर सकते हैं और तो और इस विद्यालय में पिछले 15 दिनों से एमडीएम नहीं बन रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं या तो टिफिन लेकर आ रहे हैं या उन्हें भूखे पेट पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल के बच्चों का कहना है कि स्कूल में के बाथरूम साफ न होने की वजह से भी उन्हें काफी दुश्वरी होती है साथ ही भोजन न मिलने की वजह से भी उन्हें काफी दिक्कत हो रही है जिनके घर नजदीक हैं वह तो घर पर जाकर खाना खा ले रहे हैं लेकिन जिन बच्चों के घर दूर हैं उनके सामने भूखे रहने का संकट उत्पन्न हो गया है।
