मंडल से चार पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर
मंडल से चार पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर
डीडीयू नगर।ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर का तृतीय त्रैवार्षिक अधिवेशन ए आई आर एफ के महामं त्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा के देखरेख में हुआ। जिसमें ईसीआरकेयू केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।जिसकी घोषणा ए आई आर एफ के महामंत्री द्वारा किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय, केंद्रीय महामंत्री, एस एन पी श्रीवास्तव ,कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा, एससी त्रिवेदी ,केन्द्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद , वीरेंद्र प्रसाद यादव ,संजय कुमार मंडल, मृदुला कुमारी, मनोज पाण्डेय,केन्द्रीय अपर महामंत्री ,मोहम्मद जियाउद्दीन, केन्द्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान,ओमप्रकाश, मनीष कुमार ,के के मिश्रा ,केंद्रीय संगठन, श्रीराम सिंह, बिन्दु कुमार, मनोज कुमार, नेताजी सुभाष, बब्लू यादव,सोमेन दत्ता एवं सुर्य भुषण मिश्रा केंद्रीय कोषाध्यक्ष पद पर मिथिलेश कुमार निर्वाचित हुए।
डीडीयू मंडल से चार केंद्रीय पदाधिकारी के रूप में मिथिलेश कुमार ,केदार प्रसाद , बी बी पासवान एवं श्रीराम सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने पर मंडल कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्लान्ट डिपो कर्मचारियों एवं ईसीआरकेयू पीडी शाखा के सभी पदाधिकारियों द्वारा प्लान्ट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के मुख्य गेट पर बी बी पासवान , केंद्रीय सहायक महामंत्री तीसरी वार निर्विरोध निर्वाचित होने पर ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बी बी पासवान केंद्रीय संगठन मंत्री ने तीसरी बार केंद्रीय कमेटी में निर्वाचित होने पर सभी रेल कर्मचारियों के विश्वास पर खरा उतरने की आश्वासन दिया ।विश्वास जताया कि नई केंद्रीय कमेटी से ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन और मजबूत होकर उभरेगा। |
इस अवसर पर एस पी सिंह ,सुल्तान अहमद ,ए के उपाध्याय ,केदारनाथ तिवारी ,मोहन राम, जीत बहादुर थापा इमरान खान, शोएब अहमद, राजेश निषाद विकास कुमार विनियम,गोपीचंद अधिकारी सुनील कुमार नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
