बालोतरा के समदड़ी क्षेत्र में रेलवे ट्रेन की पटरियों के पास मिला क्षतविक्षत शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min read
ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान
बालोतरा के समदड़ी क्षेत्र में रेलवे ट्रेन की पटरियों के पास मिला क्षतविक्षत शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
शव के पास मिले मोबाइल और अन्य दस्तावेजों से पुलिस ने शिनाख्त का किया प्रयास, लगभग पांच दिन पुराना शव बताया जा रहा है
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा (राजस्थान)
निकटवर्ती समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रेन की पटरियों के पास संदिग्ध हालात में मिला शव, क्षत-विक्षिप्त हालत में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जानवरों ने शव को नोच कर किया क्षतविक्षत, चार पांच दिन पुराना होने की वजह से मृतक का शव बन गया कंकाल, शव मिलने की खबर से क्षेत्रवासियों में फैली सनसनी
सूचना मिलने पर समदड़ी पुलिस पहुंची मौके पर जहां बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई
बालोतरा जिला अन्तर्गत समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के बामसीन देवलयारी गांव का मामला, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव के पास पड़े मोबाइल व कुछ कपड़ों को अपने कब्जे लेकर आसपास के लोगों से की पूछताछ पुलिस ने जांच कार्य शुरू कर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला दिया, प्रारंभिक जांच में मृतक की ट्रेन से नीचे गिरने से मौत होना सामने आ रहा है।
समदड़ी पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह समदड़ी के बामसीन देवलयारी गांव के समीप ट्रेन की पटरियों के पास एक क्षत-विक्षिप्त हालात में शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी महेश गोयल ने तुरंत पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंच 5 दिन से ज्यादा पुराने क्षतविक्षत शव के पास एक मोबाइल और बिखरे पड़े कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें पुलिस को मृतक का आधार कार्ड, कार के डॉक्यूमेंट और वोटर कार्ड मिलने पर शव की कीर्ति भाई उम्र (44) पुत्र नाथु भाई सोढ़ा परमार के रूप में शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को समदड़ी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेजकर परिजनों से किया संपर्क, पुलिस टीम ने परिवारजनों को घटना के बारे में दी जानकारी ।
ग्रामीण मादाराम पटेल के अनुसार शुक्रवार की सुबह जब वह यहां से गुजर रहा था कि बामसीन रेलवे पटरियों के पास एक शव को दिखाईं दिया तो मेरे द्वारा समदड़ी पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर अवगत कराया गया शव को जंगली जानवरों ने खा कर क्षतविक्षत किया जा चुका था । समदड़ी पुलिस ने क्षत-विक्षिप्त हालात में मिले शव के पास मिले मोबाइल, कपड़े और डॉक्यूमेंट को कब्जे में ले लिया है।
समदड़ी थानााधिकारी महेश गोयल ने शव के पास मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क कर मृतक के बारे में जानकारी की हासिल परिजनों ने बताया कि दो दोस्त गुजरात से रामदेवरा मंदिर दर्शन के लिए साथ गए थे वापस आने के दौरान एक दोस्त रात को सो गया या ट्रेन से नामालूम कहीं गिर गया या कुछ हुआ इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। समदड़ी पुलिस ने सभी पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान करना शुरू कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में खुलासा हो सकता है। एफएसएल टीम को भी पुलिस ने मौके पर बुला दिया है।
