प्रयागराज के संगम स्थित श्री बड़े हनुमान जी के दर्शनों की लगी लम्बी कतार
1 min read
जिला प्रयागराज
बंधवा लेटे हनुमान जी प्रयागराज
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता जितेंद्र पांडेय की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी जारी प्रयागराज
बधवा श्री हनुमान जी प्रयागराज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ चारों तरफ भक्तों को भिड़े देखने को मिला, हनुमान जी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। दुर दराज से भक्त लोग आकर बंधवा हनुमान जी को माथा टेकते हैं।
अपनी-अपनी मन्नत रखते हैं कार्य पूर्ण हो जाने पर कोई निशान चढ़ा रहा है कोई भंडारा कर रहा है । साल में एक बार गंगा जी गंगा माता हनुमान जी को स्नान करा कर अपने जलधारा से फिर अपने धीमी गति को हो जाती हैं । यहां की मानता ऐतिहासिक प्राचीन काल से चली आ रही है ,माघ महीने में एक माह दूर दराज से संत लोग आकर कीर्तन ,भजन, रामलीला ,रासलीला, यज्ञ ,अनुष्ठान भी करते हैं।
