एसपी ऑफिस में युवक ने किया आत्मदाह, अपर पुलिस अधीक्षक के कमरे के बाहर किया आत्मदाह
उन्नाव: एसपी ऑफिस में युवक ने किया आत्मदाह, अपर पुलिस अधीक्षक के कमरे के बाहर किया आत्मदाह।
ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को लगाई आग, एसपी ऑफिस में आत्मदाह से मचा हड़कंप।
पुलिस कर्मियों ने पानी और कंबल डालकर बुझाई आग, युवक आग से झुलस कर बुरी तरह हुआ जख्मी, एक मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से था आहत, पड़ोसी द्वारा जमीन कब्जाने व मारपीट करने पर दर्ज करवाया था केस।
युवक को गंभीर हालत में कानपुर हैलट किया गया रेफर, पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ गांव का रहने वाला है युवक।
