AINभारतNEWSसे राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा
जिला कलेक्टर सुशीलकुमार ने किया पदभार ग्रहण, सोमवार दोपहर में आज जिला कलेक्टर कार्यालय में नवनियुक्त जिला कलक्टर सुशील कुमार ने पदभार ग्रहण कर पत्रकारों से की वार्ता, खेड़ रोड़ स्थित जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जिला कलेक्टर सुशीलकुमार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने करवाया पदभार ग्रहण
जिला कलक्टर सुशील कुमार ने पदभार ग्रहण कर पत्रकारों से की मुलाकात उन्होंने कहा बालोतरा में कार्य करने का मुझे अवसर मिला बालोतरा नया जिला भी बना है और में उम्मीद करता हूं कि इसकी चुनौतियों का सामना करते हुए हम बेहतर कार्य करने को हमेशा प्रयासरत रहेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री की प्राथमिकता विकसित भारत संकल्प यात्रा इस समय हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही है। हमारी भी यह सर्वोपरी प्राथमिकता रहेगी कि इसके अंतर्गत जितनी भी योजनाओं को चलाया जा रहा हैं उनमें अधिक से अधिक पात्र जनों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित कर शत प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करनें का प्रयास करें, इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक कुंपसिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र कुमार, अधिकारीगण, कर्मचारी गण सहित क्षेत्रीय पत्रकार उपस्थित रहे|
नवनियुक्त जिला कलक्टर ने जिला कार्यालय का किया निरीक्षण, पदभार ग्रहण करने के तुरंत पश्चात् किया निरीक्षण
निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार ने जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में सभी विभागों का निरीक्षण किया तथा कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद करते हुए विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की,इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक कुंपसिंह, कोषाधिकारी करनाराम, सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र कुमार साथ रहे
