मेगा हाइवे पर एक यात्री बस – ट्रेलर में हुई भिड़ंत में 7 यात्री घायल, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हाइवे से जाम खुलवाया
1 min read
मेगा हाइवे पर एक यात्री बस – ट्रेलर में हुई भिड़ंत में 7 यात्री घायल, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हाइवे से जाम खुलवाया
बाड़मेर
गुड़ामालानी के डाबर गांव के पास मेगा हाइवे पर प्राइवेट यात्री बस ट्रेलर में हुई भिड़ंत में 7 लोग घायल, दो गंभीर घायलों को किया बाड़मेर रेफर।
मेगा हाइवे पर कल रात्रि में एक प्राइवेट बस व ट्रेलर के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद बस में सवार 5-7 यात्रियों के घायल होने की सूचना,108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पहुंचाया गुड़ामालानी अस्पताल, बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी मेगा हाइवे पर डाबड़ गांव के पास की घटना मेगा हाइवे पर लगा जाम , सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस पहुंची मौके पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया, दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए किया बाड़मेर रेफर बस में 30 से 35 सवारियां बताईं जा रही है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को हाइवे साइड पर खड़ा करवाकर जाम खुलवाया।
मेगा हाइवे पर हुआ हादसा, पुलिस दोनों वाहनों को हाइवे से साइड खड़ा करवाकर जाम खुलवाया।
गुड़ामालानी पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को करीब 6 बजे प्राइवेट बस गुड़ामालानी से जयपुर के लिए रवाना हुई करीब 2-3 किलोमीटर दूर डाबड़ गांव के पास पहुंची इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से बस की आमने-सामने भिड़ंत होने से बस में सवार करीब एक दर्ज यात्री घायल हो गए आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस व पुलिस को दी सूचना 108 के पायलट व ईमटई टिकमाराम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, हादसा होने के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। गुड़ामालानी पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।
गुड़ामालानी थानाधिकारी सूरजाराम जाखड़ के अनुसार घायलों का गुड़ामालानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में गंभीर घायल केसाराम (53) पुत्र मगाराम व मांगीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बाड़मेर रेफर कर दिया वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया गुड़ामालानी पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी हे।
