पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
1 min read
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने बालोतरा नगरपरिषद द्वारा संचालित रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण निराश्रित, गरीबों, मुसाफिरों के लिए कंपकंपाती सर्दी और ठंड से बचाव को लेकर संचालित रैन बसेरे का विधायक चौधरी ने देर रात में औचक निरीक्षण कर ठंड से बचाव को लेकर आराम कर रहे लोगों से की मुलाकात
विधायक चौधरी ने स्थानीय नाहटा अस्पताल के पास, भगत सिंह सभा स्थल के सामने नशा मुक्ति केंद्र, नया बस स्टैंड परिसर स्थित रैन बसेरों में पहुंच वहां की व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी सभी रेन बसेरों के रजिस्टर मंगवाकर वहां रुके लोगों और व्यवस्थाओं के बारे में की पूछताछ कर विधायक ने स्थानीय प्रशासन से रैन बसेरों में लोगों की व्यवस्था को सुचारू रखने का दिया निर्देश, निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सर्दी से बचाव के लिए गर्म पानी की समुचित व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान विधायक चौधरी के साथ बालोतरा उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई, नगर परिषद् आयुक्त मगराज डूडी, सभापति सुमित्रा जैन सहित कई भाजपा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
