November 6, 2025 20:22:06

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिलाधिकारी ने श्रीराम चरणपादुका यात्रा व श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित होने वाले समारोह के दृष्टिगत आवागमन मार्ग व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिलाधिकारी ने श्रीराम चरणपादुका यात्रा व श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित होने वाले समारोह के दृष्टिगत आवागमन मार्ग व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक

जनपद में 18 जनवरी को श्रीराम चरणपादुका यात्रा का होगा आगमन-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। रामोत्सव अयोध्या-2024 के अन्तर्गत श्रीराम चरणपादुका यात्रा के आगमन व 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्म भूमि आयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के दृष्टिगत आवागमन मार्ग व सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीराम चरणपादुका यात्रा दिनांक 15 जनवरी को भरतकूप जनपद-चित्रकूट से प्रारम्भ होकर कौशाम्बी, प्रयागराज, श्रंगृवेरपुर, सोरांव, ददौली होते हुये जनपद प्रतापगढ़ में 18 जनवरी 2024 को अपरान्ह में पहुॅचेगी। श्रीरामचरण-पादुका श्रृंंगवेरपुर से प्रस्थान कर मार्ग में पड़ने वाले गांवों, ब्लाकों, तहसीलों आदि में चिन्हित स्थानों पर रथ थोड़ी देर रूकेगा व भक्तिमय गीतों के गायन के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। चयनित स्थल पर सांस्कृतिक मंच द्वारा भक्तिमय गीतों एवं भजनों का गायन एवं श्रीराम के कृतित्व पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं का मंचन कार्यक्रम आयोजित होगा। रथ यात्रा चिलबिला चौराहा होते हुये जनपद सुल्तानपुर जायेगी। रथ यात्रा रात्रि में जनपद-सुल्तानपुर में प्रवास करेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि मार्गो पर पड़ने वाले समस्त बिजली के खम्भों एवं ट्रांसफार्मरों की जांच व घेराबंदी कर लें एवं जो पोल टूटे/टेढ़े हो उनको तुरन्त बदलते हुये उनकी पेन्टिंग कराये, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये कि कहीं भी विद्युत तार खुले व लटकते हुये न पाये जाये तथा मार्ग पर अनवरत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। ए0आर0एम रोडवेज को निर्देशित किया कि निर्धारित अवधि में सुगम यातायात हेतु पर्याप्त बसों आदि का संचालन करायें तथा बसों में भक्तिगीत को प्रसारित करायें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एम्बुलेन्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, विद्यालयांं की पेन्टिंग एवं झालर, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करायी जाये। निर्धारित अवधि के दौरान ई-रिक्शा का रूट डायवर्जन कर दिया जाये जिससे जाम की समस्या न हो। क्षेत्राधिकारी यातायात एवं सम्बन्धित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि मार्गो पर सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि सई नदी की साफ-सफाई की व्यवस्था, पोस्टर बैनर जो अवैध है उन्हें हटवा दिया जाये। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़कों के किनारे सरकारी भवनों की पेन्टिग एवं सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि मार्ग पर पड़ने वाले सभी सार्वजनिक शौचालय, महिला/दिव्यांग शौचालय के शौचालयों का निरीक्षण कर समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये। मार्गो के दोनो तरफ किसी भी प्रकार के कूड़े-कचरे की डम्पिंग न होने पाये। पशुओं को गोशालाओं में संरक्षित कराया जाये, कोई भी पशु सड़कों के आस-पास न रहने पाये। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि प्रतापगढ़ अमेठी सीमा पर (कोहड़ौर टोल प्लाजा के पास) तथा प्रयागराज-प्रतापगढ़ बार्डर पर एक भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाये। इसी प्रकार अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 14 जनवरी के पूर्व समस्त व्यवस्था पूर्ण कर ली जाये, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, उपजिलाधिकारी पट्टी देश दीपक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित खण्ड अधिकारी व अन्य
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें