November 6, 2025 20:26:12

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मकरसंक्रांति कब और कैसे मनाएं -महन्त बलबीर गिरी

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

श्री गणेशाय नमः

पौष मास शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्थी दिन सोमवार दिनांक 15 जनवरी 2024 को भगवान सूर्य देव धनु राशि से दिन 9 बजकर 13 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। अतः संक्रान्ति का पुण्य फल ( खिचड़ी) दिनांक 15 जनवरी 2024 को मनाया जायेगा ।

जैसा कि श्री राम चरित मानस में माघ महात्म में कहा गया है।

माघ मकर गति रवि जब होई।
तीरथ पतिहि आव सब कोई।
देव दनुज किन्नर नर श्रेनी ।
सादर मज्जहिं सकल त्रिवेणी ॥

माघ मास में सभी देवता तीर्थ प्रयागराज में निवास करते है। संक्रान्ति के दिन जो भक्त (व्यक्ति) पुण्य काल में गंगा,संगम व किसी पुण्य तीर्थ में स्नान करता है। वह समस्त पापों से मुक्त होकर पुण्य फल प्राप्त करता है। संक्रान्ति के दिन काले तिल, गुड़, फल, खिचङी व ऊनी वस्त्र का दान करना चाहिए। जिससे व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होती है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें