September 17, 2025 16:48:46

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

कडेगांव में युवा कांग्रेस की बैठक: खा. इमरान प्रतापगढ़ी की ओर से भी मोदी सरकार पर हमला

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

अत्याचार ख़त्म करें:कन्हैया कुमार
कडेगांव में युवा कांग्रेस की बैठक: खा. इमरान प्रतापगढ़ी की ओर से भी मोदी सरकार पर हमला

महाराष्ट्र देश को दिशा दे रहा है. दिल्ली की गद्दी के सामने झुकता नहीं. महाराष्ट्र ने वर्तमान सत्तावादी शासन के तहत इस इतिहास को प्रदर्शित किया है। अंग्रेजी हुकूमत को इसी धरती के क्रांतिकारियों ने उखाड़ फेंका था। ये मिट्टी वर्तमान शासकों को उखाड़ फेंकने की धमकी देती है। जबकि मणिपुर जल रहा है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। युवा नेता कन्हैया कुमार और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि दमनकारी शासन को खत्म करने का समय आ गया है.
पूर्व मंत्री विधायक डाॅ. विश्वजीत कदम के जन्मदिन के अवसर पर कडेगांव में युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. इस समय वह बात कर रहे थे.
कन्हैया कुमार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, डाॅ. यह बाबासाहेब अंबेडकर, महात्मा जोतिबा फुले, शाहू महाराज, क्रांति सिंह नानापाटिल की भूमि है। इस भूमि ने एक और मेधावी पुत्र दिया। उनका नाम है डॉ. पतंगराव कदम. उनका काम बेजोड़ है. उनके बाद उनके पुत्र डाॅ. विश्वजीत कदम उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। अपने काम की वजह से कांग्रेस पार्टी में उनका बड़ा ओहदा है. देश में एक अत्याचारी शासन चल रहा है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. जब मणिपुर जल रहा है तो प्रधानमंत्री मणिपुर का नाम लेने को ही तैयार नहीं हैं.सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। धर्म के नाम पर राजनीति चल रही है. देश में जाति-धर्म की खाई पैदा की जा रही है. लेकिन कडेगांव के मुहर्रम ने हिंदू-मुस्लिम एकता की दिशा दी है. कडेगांव का मुहर्रम देश में मशहूर है. हमें धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों से लड़ना चाहिए।’ डॉ। विश्वजीत कदम को ताकत देनी चाहिए. आए दिन हाथरस जैसी घटनाएं हो रही हैं. देश का नाम रोशन करने वाली महिला एथलीट प्रधानमंत्री के दरवाजे पर अपने मेडल रख रही हैं. बलात्कारियों का समर्थन किया जा रहा है. राहुल गांधी इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्हें सशक्त बनाया जाना चाहिए. “डरो मत” का नारा लगाना चाहिए. मैं महाराष्ट्र से राज्यसभा गया हूं. मैं यहां के लोगों का आभारी हूं.

विधायक डाॅ. विश्वजीत कदम ने कहा कि श्री. डॉ। पतंगराव कदम साहब विपरीत परिस्थितियों में, संघर्ष में निकले हैं। उनकी शिक्षाएँ मुझे प्रेरित करती हैं। मैं उनके काम को आगे बढ़ा रहा हूं.’ महिला शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय के मामले में पलुस-काडेगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्रामीण महाराष्ट्र में पहले स्थान पर है। सरकारी रजिस्ट्री रिकार्ड है. मेरे जन्मदिन पर जो मुख्य समूह आया, उसका आकार बराबर का है। निर्वाचन क्षेत्र के लोग मुझसे प्यार करते थे। उनकी सेवा करना मेरा कर्तव्य है. मैं डर के मारे राजनीति नहीं करता.

इस बार नही। दिनेश गुंडूराव (मंत्री कर्नाटक), श्री. सतेज पाटिल, श्री. संजय जगताप, श्री. राजू आवले, श्री. अशोक चांदना (राजस्थान), श्री. भुवन कापड़ी (उत्तराखंड), श्री. रवीन्द्र धांगेकर, श्री. डॉ। विक्रांत भूरिया, श्री. जीशान सिद्दीकी का भाषण।

वरिष्ठ नेता मोहनराव कदम, अमीर शेख (अध्यक्ष, एनएसयूआई), श्रीमती थीं स्वागत विधायक विक्रम सावंत ने किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें