September 18, 2025 00:40:33

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ज्ञानवापी व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ के विरोध में बंदी, बनारस में हाईअलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ज्ञानवापी व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ के विरोध में बंदी, बनारस में हाईअलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

*वाराणसी।* ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ के विरोध में मुस्लिम समुदाय की ओर से बनारस बंद का आह्वान किया गया है। दालमंडी, नई सड़क समेत आसपास के इलाके में पिछले 48 घंटे से दुकानें बंद हैं। वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। ऐसे में प्रशासन हाईअलर्ट अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

*वाराणसी।* जिला जज की अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में मूर्तियां रखकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया है। इससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है। इसके विरोध में शुक्रवार को जुमे के दिन बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया है। मुस्लिम पक्ष ने जिला जज के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। विरोध को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। श्री काशी विश्वनाथ धाम समेत आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा पाठ की अनुमति से मुसलमानों में रोष है। फैसले के विरोध में मुसलमान जुमा के दिन अपना कारोबार बंद रखकर जुमा की नमाज़ से असर की नमाज़ तक दुआख्वानी करेंगे। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के महासचिव एवं जामे मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने पत्र जारी कर सभी दुकानें, कारखाने, मुर्री, गद्दी और छोटे कारोबार बंद रखने की अपील की है। कौम के नाम जारी पत्र में कहा कि सन् 1993 तक मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा पाठ नहीं होता था। यह दावा सरासर बेबुनियाद और ग़लत है।

मुस्लिम पक्ष की प्रक्रिया के बाद वाराणसी में प्रशासन हाईअलर्ट पर है। काशी विश्वनाथ क्षेत्र के साथ ही चौक, दालमंडी, नई सड़क, दशाश्वमेध, लक्सा, सिगरा, लहुराबीर, भेलूपुर, सोनारपुरा, गोदौलिया, चेतगंज, जगतगंज, धूपचंडी, आदमपुरा, लेबर कालोनी, मैदागिन, विशेश्वरगंज और मछोदरी पार्क में निगरानी बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, PAC और RAF के जवानों को तैनात किया गया है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें