
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर। प्रतेक वर्ष की भाती इस वर्ष भी आज दिन शुक्रवार को माँ सुशीला का ७ वां पुण्य तिथि बड़े धूम धाम से मनाया गया।
कांशी राम आवास ओड़वार में आज दिन शुक्र वार को हंसराज शर्मा ने अपनी माँ स्व o माँ सुशीला देबी का सातवा पुण्य तिथि मनाया, व कांशी राम आवास में पढ़ने वाले आंगन वाणी के बच्चो को बिस्किट बितरं किया गया।
कल दिन शनिवार को दोपहर में आवास परिसर में७ वां पेंड़ लगाया जायेगा। उसके बाद शनिदेव मन्दिर पर खिचढी का बितरण किया जायेगा।