वाराणसी:- पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चार लोग घायल
1 min read
वाराणसी:- पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चार लोग घायल
रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुशीपुर स्थित हाईवे पर दो कार आपस में टकराकर टच होने से कहा सुनी के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिससे एक पक्ष से भदवर निवासी हर्ष सिंह तथा दूसरे पक्ष से लठियां निवासी विक्की यादव ,अंश यादव, ऋषभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घायलों को हेरिटेज तथा बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
