November 6, 2025 12:30:41

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यशाला का आयोजन

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यशाला का आयोजन

प्रयागराज एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा संगम सभागार, जिलाधिकारी कार्यालय, प्रयागराज में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पांच जनपद क्रमशः अंबेडकरनगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर और प्रयागराज के जिला उद्योग केंद्र, पंचायतीराज विभाग, शहरी स्थानीय निकाय के अधिशाषी अधिकारीगण, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, राष्ट्रीय लघु उद्योग बैंक, कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय, सी एस सी एवं अन्य विभागों से आए अधिकारियों नेवप्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति श्री गौरव कुमार, आई ए एस, मुख्य विकास अधिकारी जनपद प्रयागराज एवं सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l सर्वप्रथम सभी व्यक्तियों को साल, गमला देकर स्वागत किया गया । श्री एल बी एस यादव, संयुक्त निदेशक, एम एस एम ई विकास कार्यालय ने अपने स्वागत संबोधन में उद्यम एवं उद्यमियों के उन्नयन हेतु एम एस एम ई मंत्रालय द्वारा संचालित सभी योजनाओं को विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के सभी आवश्यक घटकों और प्रक्रिया सहित भारत सरकार के लक्ष्यों से सभी को अवगत कराया। श्री वैभव खरे, सहायक निदेशक, ने एम एस एम ई विकास कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर प्रकाश डाला गया l श्री जयदीप त्रिपाठी, उपनिदेशक, पंचायतीराज विभाग, प्रयागराज मंडल, ने विभाग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कार्यों के बारे में बताया और ऐसे कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया l कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री गौरव कुमार, आई ए एस, मुख्य विकास अधिकारी जनपद प्रयागराज ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए एमएसएमई विभाग को धन्यवाद देते हुए सभी उद्यमियों को आगे बढ़कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों से इस कार्यशाला से लाभ लेकर कार्य में प्रगति लाने हेतु भी निर्देशित किया। तकनीकी सत्र में श्री अविनाश मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक, सी एस सी, लखनऊ ने सी एस सी के कार्य एवं दायितो से सभी को अवगत करा एवं आवश्यक प्रश्नों के उत्तर दिए l श्री रितेश शर्मा वरिष्ठ सलाहकार, पंचायतीराज विभाग, लखनऊ ने योजना में ग्राम प्रधानों की महता को बताया एवं पंचायतीराज विभाग के दायितों से सभी को अवगत कराया। श्री शशांक कुमार, प्रबंधक राष्ट्रीय लघु उद्योग बैंक , प्रयागराज ने इस योजना में बैंक की भूमिका को बताया। श्री शुभम शंकर मिश्र, सहायक निदेशक, आरडीएसडी& ई, कानपुर, ने कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय के इस योजना में भूमिका एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत कराया। जनपद स्तरीय आ रही कठिनाइयों को संयुक्त निदेशक ने नोट कर शीघ्र दूर करवाने हेतु आश्वस्त किया। श्री सुशील कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज ने मंत्रालय ने प्रश्न उत्तर का संचालन किया l प्रेमचंद कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथि अधिकारियों एवं जिला उद्यम एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्र को उनके द्वारा अभूतपूर्व सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया l

एल बी एस यादव
संयुक्त निदेशक
एम एस एम ई विकास कार्यालय, प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें