प्रधान संगठन एवं बीडीसी संगठन के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक
1 min read
लालापुर प्रयागराज कोरांव में आज प्रधान संगठन एवं
बीडीसी संगठन के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक लक्ष्मी गार्डेन कोरांव में आयोजित की गई।जिसके मुख्य अतिथि डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी रहे। डॉ संगम मिश्र ने इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।डा संगम मिश्र ने कहा यदि मुझे यहां से आप लोगों ने सांसद बना कर दिल्ली भेजा तो हम आपके लिए हर हर सुख-दुख में सदैव खड़े रहेंगे। सभा की अध्यक्षता प्रधान संघ कोरांन रामानुज यादव जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त शंकर देव त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप शुक्ला, वेद प्रकाश सिंह , अशोक सिंह, अर्जुन प्रसाद तिवारी, एस,के. तिवारी डायरेक्टर सेंटर एकेडमी सीताराम यादव की अनंत प्रसाद नंदकिशोर बीडीसी अनंत गुप्ता हरिहर प्रसाद राधेश्याम अशर्फीलाल बीडीसी यश विक्रम त्रिपाठी विवेक मिश्रआदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
