चोरी के मकसद से क्वार्टर में कूद रहे युवक को लोगों ने पड़कर की पुलिस के हवाले

चोरी के मकसद से क्वार्टर में कूद रहे युवक को लोगों ने पड़कर की पुलिस के हवाले
डीडीयू नगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे चौकी अंतर्गत बुधवार की दोपहर रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी में एक कर घुसने का कोशिश कर रहा था कि क्वार्टर के लोगों ने देख लिया और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
शाम होते ही कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत काली महाल चौराहे पर शराबी, गंजेडियो का जमावड़ा लग जाता है काली महल चौराहे पर अवैध रूप से रखें कई गुमटियों में शराब गांजा की अवैध बिक्री की जा रही है जिससे आए दिन चौराहे पर लड़ाई झगड़ा का माहौल बना रहता है। वहीं काली महाल के रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी में भी नशेड़ियों का जमाना रहता है आए दिन क्वार्टर में खुद कर छोरी छेड़खानी चुनौती की घटनाएं होती रहती हैं वही बुधवार की दोपहर स्थानीय कॉलोनी में एक युवक दीवार फांदकर क्वार्टर में कूदने का कोशिश कर रहा था कि तभी क्वार्टर के लोगों ने देख लिया और जमकर धुलाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने उसका नाम पूछा तो अपना नाम आलम बताया। जिसे पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई वहीं लोगों का कहना था कि काली महल में अवैध रूप से गुमटियों में बेची जा रहे शराब वह टीका होने का वजह से आए दिन या घटनाएं घट रही है अगर प्रशासन द्वारा गुमटियों की जांच की गई तो निश्चित रूप से इस तरह के घटनाओं में कमी आएगी।