आवारा पशुओं का आतंक, किसान परेशान
1 min read
लालापुर प्रयागराज
थाना लालापुर अन्तर्गत नौढिया तरहार जानवरों का आतंक
छुट्टे जानवर 50 से 100की बीच जानवरों का झुंड चल रहा है
आवारा पशुओं को उचित कोई व्यवस्था नहीं है प्रधान द्वारा यह अधिकारियों किसानों को बड़ी चिंता के विषय है एक तरफ मौसम विभाग जल वरषा से पत्थर द्वारा खेती नष्ट कर रही है दूसरी तरफ जानवरों तारा जानवरों को चर ने से खेती नष्ट हो रही है
ब्लॉक अधिकारी शंकरगढ़ या प्रधान से निवेदन है बाड़ा व्यवस्था कराया जाए जानवरों को सुरक्षित उसमें रखा जाए किसान अपने खेती कर सकें
AiN भारत न्यूज़
संवाददाता सतीश द्विवेदी की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज