लोक सभा चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन परजीआरपी की संयुक्त चेकिंग अभियान

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के साथ मिलकर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग अभियान तेज किया गया है। इसी क्रम में बुधवार की शाम सवा पांच बजे आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम के गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर बने लोको पायलट कार्यालय के पास एक युवक संदिग्ध हाल में बैठा दिखा। उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 45 शीशी देशी बरामद बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास कुमार निवासी शिवपुर थाना नोखा जिला रोहतास बताया। बरामद माल की कीमत 3,413 रुपये है। इसक पूर्व बुधवार की शाम साढ़े चार बजे प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पूर्वी छोर पर नाम पट्टिका के सामने मानव निवासी कृष्णापुर थाना नोखा जिला रोहतास को भी 45 बोतल देशी शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत तीन हजार चार सौ तेरह रुपये है। इसके पहले इसी दिन दोपहर बाद ढाई बजे प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के पूर्वी छोर पर नाम पट्टिका के समीप से 21 वर्षीय आयुष कुमार उर्फ भुवर निवासी तारह थाना नोखा जिला रोहतास को 3,413 रुपये मूल्य के देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तीनों यूपी से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। तीनों से बरामद शराब की कीमत 10 हजार 239 रुपये है।