पत्रकार एसोसियेशन के बारा इकाई की बैठक संपन्न

पत्रकार एसोसियेशन के बारा इकाई की बैठक संपन्न
तहसील अध्यक्ष ने पत्रकारों के हित की रक्षा का दिया आश्वासन
बारा प्रयागराज। रविवार को पत्रकार एसोसियेशन प्रयागराज के तहसील इकाई बारा की एक आवश्यक बैठक शंकरगढ़ विकासखंड सभागार में संपन्न हुई जिसमे संगठन विस्तार, पत्रकार उत्पीड़न सहित तमाम बिंदुओ पर चर्चा करते हुए उपस्थित पत्रकारों को सम्मान पत्र से सम्मनित किया गया।
बैठक में बोलते हुए पत्रकार कृष्ण चंद्र शुक्ला ने कहा कि हम सभी को आपस मे मिल जुल कर रहना चाहिए। जिससे हमारा उत्पीड़न न हो। पत्रकार माजिद ने तहसील इकाई को कुछ आवश्यक सुझाव दिए। मनोज केसरवानी ने नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि संगठन में पत्रकारिता से जुड़े लोगों को ही जोड़ा जाए। संगठन के महासचिव इंद्रजीत मिश्रा ने सदस्यता फार्म, परिचय पत्र, पत्रकारों को अपनी गरिमा बनाए रखने संबंधी कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। संगठन के तहसील संरक्षक ने सभी पत्रकार साथियों का मार्गदर्शन करते हुए बैठक के आयोजकों की प्रशंसा की। अंत में बारा तहसील इकाई के तहसील अध्यक्ष रावेंद्र तिवारी ने कहा कि आप लोग तथ्यों पर आधारित खबरें ही लिखें। अगर आप गलत नही हैं तो संगठन मजबूती के साथ आपके साथ खड़ा है। अगर किसी अधिकारी या विभाग द्वारा आपका उत्पीड़न होता है तो मैं समाधान होने तक मैं संबंधित विभाग या अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठने का काम करूंगा। उन्होंने आपस में एक दूसरे की बुराई न करने, मिलजुल कर रहने, और संगठन के हितों के बारे में प्रयास करते रहने की सलाह दी। बैठक में पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नईम अहमद,राकेश कुशवाहा, शनि कुमार यादव,मनोज कुमार बिंद, मो 0 अनीश, मयंक त्रिपाठी, संजय कुशवाहा, गजेन्द्र पाण्डेय,शिवाकांत तिवारी, सोनू भटनागर, आशुतोष त्रिपाठी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।सभा की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रावेंद्र तिवारी तथा संचालन महामंत्री नीरज केसरवानी ने किया।