September 18, 2025 15:59:36

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शिव तत्व को जानना ही शिव की आराधना, कैसे करें शिव का अभिषेक

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

दिनांक : 6.03.2023

सनातन संस्‍था का लेख

भगवान शिव सहज प्रसन्‍न होने वाले देवता हैं, इसलिए भगवान शिवजी के भक्‍तों की संख्या पृथ्‍वी पर अधिक है । भगवान शिवजी रात्रि के एक प्रहर में विश्रांति लेते हैं । उस प्रहर को अर्थात शंकर के विश्रांति लेने के समय को महाशिवरात्रि कहते है । महाशिवरात्रि के दिन शिवतत्त्व नित्‍य की तुलना में 1000 गुना अधिक कार्यरत रहता है। शिवतत्त्व का अधिकाधिक लाभ प्राप्‍त करने हेतु महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की भावपूर्ण रीति से पूजा-अर्चना करने के साथ ‘ॐ नमः शिवाय’ यह नामजप अधिकाधिक करना चाहिए ।

शिवजी को कौन से पुष्‍प अर्पण करें ?

भगवान शिव को श्‍वेत रंग के पुष्‍प ही चढाएं । उसमे रजनीगंधा, जूही, बेला पुष्‍प अवश्‍य हों । ये पुष्‍प दस अथवा दस के गुणज में हों । इन पुष्‍पों को चढ़ाते समय उनका डंठल शिवजी की और रखकर चढ़ाएं। पुष्‍पों में धतूरा, श्‍वेत कमल,श्‍वेत कनेर आदि पुष्‍पों का चयन भी कर सकते हैं । भगवान शिव को केवडा निषिद्ध है, किन्‍तु केवल महाशिवरात्रि के दिन केवडा चढ़ाया जाता है ।इस कालावधि में शिव-तत्त्व अधिक से अधिक आकृष्ट करने वाले बेल पत्र, श्‍वेत पुष्‍प इत्‍यादि शिवपिंडी पर चढाए जाते हैं । इनके द्वारा वातावरण में विद्यमान शिव-तत्त्व आकृष्ट किया जाता है । भगवान शिव के नाम का जाप करते हुए अथवा उनका एक-एक नाम लेते हुए शिव पिंडी पर बेलपत्र अर्पण करने को बिल्‍वार्चन कहते हैं । इस विधि में शिवपिंडी को बेल पत्रों से संपूर्णत: आच्‍छादित किया जाता है ।

शिवजी की परिक्रमा कैसे करें ?

शिवजी की परिक्रमा चंद्रकला के समान अर्थात सोमसूत्री होती है । सूत्र का अर्थ है, नाला । अरघा से उत्तर दिशा की ओर, अर्थात सोम की दिशा की ओर, जो सूत्र जाता है, उसे सोमसूत्र या जलप्रणालिका कहते हैं । परिक्रमा बाईं ओर से आरंभ कर जल प्रणालिका के दूसरे छोर तक जाते हैं । उसे न लांघते हुए मुडकर पुनः जलप्रणालिका तक आते हैं । ऐसा करने से एक परिक्रमा पूर्ण होती है । यह नियम केवल मानव स्‍थापित अथवा मानव निर्मित शिवलिंग के लिए ही लागू होता है; स्‍वयंभू लिंग या चल अर्थात पूजा घर में स्‍थापित लिंग के लिए नहीं ।

महाशिवरात्रि व्रत की विधि

महाशिवरात्रि के एक दिन पहले अर्थात फाल्‍गुन कृष्‍ण पक्ष त्रयोदशी पर एकभुक्‍त रहकर चतुर्दशी के दिन प्रातःकाल व्रत का संकल्‍प किया जाता है । सायंकाल नदी पर अथवा तालाब पर जाकर शास्त्रोक्‍त स्नान किया जाता है । भस्‍म और रुद्राक्ष धारण कर प्रदोष काल में शिवजी के मन्‍दिर जाते हैं । शिवजी का ध्‍यान कर षोडशोपचार पूजन किया जाता है । उसके बादभवभवानी प्रीत्‍यर्थ (यहां भव अर्थात शिव) तर्पण किया जाता है । नाम मन्‍त्र जपते हुए शिवजी को एक सौ आठ कमल अथवा बिल्‍वपत्र व पुष्‍पांजलि अर्पित कर अर्घ्‍य दिया जाता है । पूजासमर्पण, स्‍तोत्र पाठ तथा मूल मन्‍त्र का जाप हो जाए, तो शिव जी के मस्‍तक पर चढाए गए फूल लेकर अपने मस्‍तक पर रखकर शिवजी से क्षमा याचना की जाती है ।

आलोचना –
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवलिंग पर दूध का अभिषेक न कर उस दूध का अनाथों में वितरण करें !

खंडन –
भगवान शिवजी को संभवतः दूध से अभिषेक करना चाहिए; क्‍योंकि दूध में शिवजी के तत्त्व को आकर्षित करने की क्षमता अधिक होने से दूध के अभिषेक के माध्‍यम से शिवजी का तत्त्व शीघ्र जागृत हो जाता है । उसके पश्‍चात उस दूध को तीर्थ के रूप में पीने से उस व्‍यक्‍ति को शिवतत्त्व का अधिक लाभ मिलता है । दूध शक्‍ति का प्रतीक होने से शिवलिंग पर उसका अभिषेक किया जाता है, यह इसका अध्‍यात्‍मशास्त्र है । ऐसा करने से पूजक को उसका आध्‍यात्‍मिक लाभ मिलता है । आज शिवलिंग पर दूध का अभिषेक करने पर आपत्ति जताने वाले कल हिंदुओं के देवता दर्शन पर भी आपत्ति जताई, तो उसमें आश्‍चर्य कैसा ?(हिन्‍दुओं को धर्मद्रोहियों की भूलभुलैया में न फँसते हुए धर्मशास्त्र के अनुसार ही आचरण करना ही उनके लिए, अच्‍छा सिद्ध होगा ।)

कालानुसार आवश्‍यक उपासना

आजकल विविध प्रकार से देवताओं का अनादर किया जाता है । नाटकों एवं चित्रपटों में देवी-देवताओं की अवमानना करना, कला स्‍वतंत्रता के नाम पर देवताओं के नग्न चित्र बनाना, व्‍याख्‍यान, पुस्‍तक आदि के माध्‍यम से देवताओं पर टीका-टिप्‍पणी करना, व्‍यावसायिक विज्ञापन के लिए देवताओं का ‘मॉडल’ के रूप में उपयोग किया जाना, उत्‍पादनों पर देवताओं के चित्र प्रकाशित करना तथा देवताओं की वेशभूषा पहनकर भीख मांगना इत्‍यादि अनेक प्रकार दिखाई देते है । यही सब प्रकार शिवजी के संदर्भ में भी होते है । देवताओं की उपासना का मूल है श्रद्धा । देवताओं के इस प्रकार के अनादर से श्रद्धा पर प्रभाव पडता है; तथा धर्म की हानि होती है । धर्महानि रोकना कालानुसार आवश्‍यक धर्मपालन है । यह देवता की समष्टि अर्थात समाज के स्‍तर की उपासना ही है । इसके बिना देवता की उपासना परिपूर्ण हो ही नहीं सकती । इसलिए इन अपमानों को उद्बोधन द्वारा रोकने का प्रयास करें ।

उपरोक्‍त जानकारी सनातन संस्‍था द्वारा आयोजित सत्‍संगों में बताई गई ।

आपकी विनम्र
श्रीमती प्राची जुवेकर
सनातन संस्‍था
संपर्क -7985753094

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें