पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरी में आज सुबह दस बजे दिन बृहस्पति वार को
1 min read
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरी में आज सुबह दस बजे दिन बृहस्पति वार को
मुगलसराय, उत्तर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में जी•टी• रोड नई बस्ती मुगलसराय स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी चंदे की पुरी जानकारी 6 मार्च तक सार्वजनिक और चुनाव आयोग को सौंपने के निर्देश के बावजूद विवरण साझा न कर भाजपा से मिलीभगत कर वित्तीय अनियमताओ व काले धन के स्त्रोत को छुपाने के विरोध में एसबीआई चेयरमैन का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड को अवैध ठहरा दिया था, आज सबसे बड़े बैंक को जानकारी देने में इतना समय लग रहा है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड देने वालों के नाम सुप्रीम कोर्ट को देने की समयसीमा को बढ़ाकर 30 जून करने की याचिका दायर करना स्पष्ट संकेत है कि भाजपा सरकार बहुत कुछ छिपाना चाहती है। आजकल बैंकों का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर में दर्ज होता है इसलिए इस रिकॉर्ड को निकालना मिनटों का काम है इसके बावजूद समय मांगना दिखाता है कि भारतीय चुनाव से पहले भाजपा को एक्सपोज होने से बचाने का प्रयास कर रहा है।
इलेक्टोरल बॉन्ड भारत का सबसे बड़ा घोटाला है जिससे मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को एक कानूनी अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया। भाजपा ने स्वायत्त संस्थानों का कैसा हश्र कर दिया है। भाजपा परिवार मतलब भ्रष्टाचार साबित हो रहा है।
धरना-प्रदर्शन में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, नेहाल अख्तर, कमरुल बारी, विजय कुमार गुप्ता, राकेश सिंह, तारिक अब्बास, भीम सिंह, ट्रिजा एलियट, मृत्युंजय शर्मा, अनवर सादात, मो•नईम, ऊषा यादव, संगीता सिंह, बाबूलाल, दिपक गुप्ता, रामसेवक पटेल, राजू चौहान, अजीत गिरी, मोहन गुप्ता, नितेश जैस, इमरान आलम, रितिक सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।
AIN भारत news
हंसराज शर्मा mgs
