जयपुर पेपर लीक के आरोपियों से कोर्ट में मारपीट…
1 min read
*जयपुर पेपर लीक के आरोपियों से कोर्ट में मारपीट…*
*राजस्थान* पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक कर थानेदार बने 14 आरोपियों को आज जयपुर में कोर्ट 6 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया. आरोपियों को देखते ही वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और वे पेशी पर लाए गए ट्रेनी थानेदारों पर टूट पड़े. मौजूद पुलिस बल ने बमुश्किल उनको बचाया. वीडियो हुआ वायरल. पेपर लीक केस की जांच एजेंसी के इस बड़े खुलासे के बाद कोर्ट में SOG जिंदाबाद के जमकर नारे लगे. हंगामे के बाद आरोपी ट्रेनी थानेदारों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वहां से वापस ले जाया गया।
