श्रीजय गोविंद पाण्डे जुनियर हाई स्कूल ओडगी तरहार बारा प्रयाग राज का हुआ शुभारंभ
1 min read
लालापुर प्रयागराज
श्रीजय गोविंद पाण्डे जुनियर हाई स्कूल ओडगी तरहार बारा प्रयाग राज का हुआ शुभारंभ
अनुभवी शिक्षक और शिक्षिकाओ कि मीटिंग बुलाई गयी और आवश्यक निर्देश दिये गए यह स्कूल इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम विशेष सुविधाओ से परिपूर्ण
आज श्री जय गोविंद पांडे जूनियर हाई स्कूल ओडगी तरहार में अनुभवी शिक्षकों को बुला करके उनसे विचार विमर्श किया गया उसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रबंधक संस्थापक श्री जय गोविंद पांडे प्रबंधक निर्देशक संतोष मिश्रा ने नियुक्त पत्र देकर जिम्मेदारियां सौंपि और कहा की शिक्षा से हमारे तरहार क्षेत्र का विकास और समाज का विकास होगा जितने ज्यादा स्कूल खुलेंगे उतनी ही शिक्षा अच्छी होगी तरहार मे बच्चों को शिक्षित करना हमारा मुख्य उद्देश्य इसी के साथ-साथ यह बताया गया कि अगले 1 अप्रैल से कक्षाएं शुरू की जाएगी एडमिशन प्रारंभ हो गया है उन्होंने आग्रह किया है कि अपने-अपने बच्चों का एडमिशन करायेऔर उच्च शिक्षा दिलाये
नियुक्ति होने वाले अध्यापक है शैलेश जी पांडे महेंद्र यादव वैष्णवी शुक्ला धन श्री शुक्ला मोनिका चतुर्वेदी नीशु मिश्रा कोमल तिवारी को नियुक्त पत्र दिया गया तथा मंगला प्रसाद तिवारी समाज सेवी अंबिका दत्त पांडे शिछक मनीष पांडे शिव दत्त शुक्ला जिला अध्यक्ष पत्रकार सोनू शुक्ला गणेश दत्त बड़का वशिष्ठ पत्रकार मंगला प्रसादआदि लोग मौजूद रहे
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज 7897326516
