November 5, 2025 00:06:59

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अविनाश पांडेय, 17 सीटों के नामों पर हुई चर्चा

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अविनाश पांडेय, 17 सीटों के नामों पर हुई चर्चा

लोकसभा 2024 का चुनाव कांग्रेस और सपा इंडिया गठबंधन के बैनर तले लड़ रही है। कांग्रेस को इस गठबंधन में 17 सीटें दी गई हैं। बाकी सीटों पर सपा और उसके छोटे सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस को मिली 17 सीटों में उम्मीदवार तय करने के लिए सपा कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे। इन दोनों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके पहले कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसी नेताओं ने प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक की।

ऐसा माना जा रहा है कि अखिलेश के साथ इस बैठक में उन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों पर चर्चा हो सकती है जो कांग्रेस को लड़नी हैं। अखिलेश यादव पहले भी कई बार कहते आए हैं कि प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला भी दोनों दल मिलकर करेंगे।
बैठक से निकलकर कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने सभी 80 सीटों, को जिताने को लेकर चर्चा की। हम साथ में चुनाव प्रचार और रणनीति, के लिए भी ऐसे ही आगे मिलते रहेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हम यूपी की सभी 80 सीटों, पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं।
बैठक के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ आगे की रणनीति बनाने के लिए आज समन्वय समिति की बैठक हुई थी। ये बैठकें आगे भी होती रहेंगी। इस चुनाव में संविधान के रक्षक एक तरफ होंगे जबकि भक्षक दूसरी तरफ।
बैठक के बाद सपा नेता उदयवीर ने बताया कि कांग्रेस सपा समन्वय समिति की बैठक कल भी होगी। इसमें कांग्रेस को दी गईं 17 सीटों पर तैयारी के बारे में विस्तार से विचार विमर्श होगा। *आज दोनों ओर से सुझावों का आदान-प्रदान किया गया।*

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें