October 13, 2025 22:08:00

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

क्या कुछ रहा दिन भर आज कि मुख्य खबरों में

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* मोदी बोले- जो ठान लेते हैं, वो करके रहते हैं, राजस्थान के चूरू में कहा- जो अब तक किया वो केवल स्टार्टर है, पूरी थाली अभी बाकी है

*2* पीएम मोदी ने कहा कि ईडी ने भ्रष्टाचारियों की एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। मैं इन भ्रष्टाचारियों से कहना चाहता हूं कि कितना भी झूठ फैला लो ये मोदी डरने वाला नहीं है। इसी कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर को दशकों तक भारत रत्न नहीं लेने दिया। भाजपा ने देश को दलित राष्ट्रपति दिए

*3* मोदी बोले-कांग्रेस ने राम मंदिर पर एडवाइजरी जारी की, अपने लोगों से मुंह पर ताला लगाने को कहा, उन्हें लगता है कि राम का नाम लिया तो राम-राम न हो जाए

*4* ‘हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी

*5* कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी, 400 रु. मजदूरी, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख, MSP कानून और जाति जनगणना का वादा

*6* कांग्रेस के न्याय-पत्र पर भड़की BJP! उठाए सवाल- अंदर तस्वीरें तो अमेरिका और थाईलैंड की हैं

*7* ‘शराब घोटाला बीजेपी ने किया, सीएम केजरीवाल गहरी साजिश का शिकार’, AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा खुलासा

*8* शेयर बाजार की बंपर तेजी से राहुल गांधी बने अमीर, ट्यूब इनवेस्टमेंट जैसे स्माल कैप शेयर में भी लगाया है पैसा

*9* ‘विपक्षी नेताओं को जेल, कांग्रेस पर जुल्म’, घोषणापत्र जारी करते हुए बोले मल्लिकार्जुन खरगे

*10* ‘शराब घोटाला बीजेपी ने किया, सीएम केजरीवाल गहरी साजिश का शिकार’, AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा खुलासा

*11* दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, लेकिन AAP ने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला’, भाजपा का केजरीवाल पर तंज

*12* खजुराहो से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त, ‘इंडिया’ गठबंधन को बड़ा झटका

*13* UP मदरसा ऐक्ट को रद्द करने वाले फैसले पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

*14* राजस्थान में आज से शुरू हुई होम वोटिंग, मतदान दल सवेरे 7 से शाम 6 बजे तक घर-घर देंगे दस्तक

*15* रेपो रेट में लगातार सातवीं बार बदलाव नहीं, लोन महंगे नहीं होंगे, आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी, RBI ने 6.5% पर रेपो रेट बरकरार रखी

*16* जल्द UPI के जरिए पैसा जमा कर सकेंगे, कैश डिपॉजिट मशीन में मिलेगी सुविधा, अभी UPI से पेमेंट और नकद निकासी की फैसिलिटी

*17* सेंसेक्स 20 अंक बढ़कर 74248 पर बंद, निफ्टी 22513 पर बंद हुआ, बैंकिंग और पावर शेयर्स में रही तेजी

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें