नागौर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण की वोटिंग शुरू:घर से वोट डालकर खुश हुए मतदाता, बोले- सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही
1 min read
नागौर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण की वोटिंग शुरू:घर से वोट डालकर खुश हुए मतदाता, बोले- सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही
होम वोटिंग करते मतदाता।
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत होम वोटिंग 5 अप्रैल से शुरू हो गई है। इसके लिए निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने सुबह 7 बजे से ही होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी। कुछ जगहों पर सुबह-सुबह निर्वाचन टीम वोटिंग करवाने पहुंची। सभी जगह शांतिपूर्वक होम वोटिंग हो रही है।
एडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार 558 पात्र (85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ और दिव्यांग) मतदाता घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज पहले चरण की होम वोटिंग हो रही है। मतदाता होम वोटिंग प्रणाली की सराहना करते हुए इसे काफी आरामदायक बता रहे हैं।
होम वोटिंग का प्रथम चरण 5 अप्रैल से शुरू होकर विधानसभावार 13 अप्रैल तक चलेगा। घर जाकर मतदान करवाने के लिए रूट चार्ट बनाकर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो रही है। सेक्टर अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ये होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न करवाई जा रही है। इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।
होम वोटिंग के लिए लगे मतदान दल एक दिन पहले संबंधित मतदाता को फोन करके सूचित करते हैं। इसके बाद भी वोटिंग के समय दोबारा पूरी प्रक्रिया समझाई जाती है। प्रथम विजिट में यदि कोई होम वोटिंग का मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो उनके लिए 15 व 16 अप्रैल को द्वितीय विजिट कर उनका मतदान डलवाने का प्रयास किया जाएगा