वाराणसी जनपद में लंका थाने मे पकड़े गए फर्जी न्यूज चैनल की आड़ में यूट्यूबर, 09 लोगों को पुलिस ने पकड़ा….

वाराणसी जनपद में लंका थाने मे पकड़े गए फर्जी न्यूज चैनल की आड़ में यूट्यूबर, 09 लोगों को पुलिस ने पकड़ा….!
इसमें 6 तो फोटोग्राफर है! प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी फर्जी चैनल के पत्रकार इनोवा कार में बैठे थे, इनके पास एक वाकीटाकी भी बरामद हुई है, यह चौकी और पुलिस बुथ पर जाकर फैंटम में चल रहे पुलिस कर्मियों का लोकेशन पूछते थ. पुलिस के अनुसार यह लोग गौ तस्करों से मिलकर पुलिस का लोकेशन जानकर गाड़ी पास कराते थे.पूछताछ अभी जारी है।