नवरात्रि के पर्व पर अम्मिलियन धाम पर भक्तों का जन सैलाब
1 min read
लालापुर प्रयागराज
लालापुर अन्तर्गत अमिलिया धाम में भक्तों की लगीं कातार
मां मसूरिया मैई अम्लीया मंदिर में प्राचीन काल से विराजमान है 12 महीने लगातार काफी संख्या में श्रधालयों की लगती है भीड़ जैसे अगहन के मेले में उसे तरह नवरात्रों में माता के धाम पर सभी भक्त लोग आकार माता की पूजा और अर्चना करते हैं अपनी मुरादे पूर्ण करने के लिए माता देखते हैं माता सभी पर कृपा बनती है सभी के मनोकामनाएं पूर्ण करती है बहुत दूर-दूर से भक्ति को लगाते हैं जैसे कौशांबी प्रयागराज प्रतापगढ़ मध्य प्रदेश लोग आते हैं
थाना लालापुर ब्लाक शंकरगढ़ ज़िला प्रयागराज
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज