फुलपुर विधायक एवं लोकसभा 51 सीट फूलपुर से लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी प्रवीण सिंह पटेल से जिला मंत्री राजेश तिवारी की एक स्नेहिल हुई औपचारिक मुलाकात
1 min read
लालापुर प्रयागराज
फुलपुर विधायक एवं लोकसभा 51 सीट फूलपुर से लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी प्रवीण सिंह पटेल से जिला मंत्री राजेश तिवारी की एक स्नेहिल हुई औपचारिक मुलाकात
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की खास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज एवं फूलपुर से वर्तमान विधायक एवं लोकसभा-51 सीट फूलपुर से भाजपा के प्रत्याशी प्रवीण सिंह पटेल की एक स्नेहिल औपचारिक मुलाकात अन्दावा मोड़ के समीप विधायक पटेल जी के निज पेट्रोल पम्प पर हुई।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं माननीय विधायक फूलपुर से जिला मंत्री के अच्छे पारिवारिक ताल्लुकात हैं जैसे कि जिला मंत्री अपने एक परिचय के मित्र के यहाँ जन्मदिन के कार्यक्रम में गए थे और वही से घर वापसी हेतु जैसे ही अन्दावा मोड़ पर पहुँचे ही थे और जलपान हेतु बाहर निकले थे तभी माननीय विधायक फूलपुर की नजर जिला मंत्री पर गयी उन्होनें तुरन्त ही फोन कर जिला मंत्री को अपने पेट्रोल पम्प पर बुला लिया।इस प्रकार जिला मंत्री एवं विधायक फूलपुर तथा लोकसभा 51फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी की एक स्नेहिल औपचारिक मुलाकात हुई।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने अवगत कराया कि हमारे एक मित्र का ननिहाल हनुमान गंज में है और अपने मित्र के साथ हनुमान गंज कई वर्षो पूर्व आया-जाया करता था और उसी घर में माननीय विधायक फूलपुर की भी रिश्तेदारी है जिससे आते-जाते माननीय विधायक जी से जिला मंत्री का पारिवारिक ताल्लुकात हो गए।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मैं माँ भगवती विंध्यवासिनी से विनम्रवत प्रार्थना करता हूँ कि मेरे प्रिय मित्र माननीय विधायक फूलपुर को लोकसभा के चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाएं जिससे मैं अपने सम्पर्कीय जनों को उच्च पदों पाकर अपने आप में गौरान्वित महसूस करूँ।इस स्नेहिल मुलाकात के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रामशिरोमणि तिवारी, दीप नारायण पाल एवं आलोक कुमार गुप्ता सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।