मकराना. अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन भवन में छत रिपेयर का कार्ये चल रहा है. जिम्मेदार मेंबर गायब
1 min read
मकराना 12. मई
मकराना. अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन भवन में छत रिपेयर का कार्ये चल रहा है. जिम्मेदार मेंबर गायब..
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो. अब्दुल खालिक. खबर भी असर भी…
आज जुबेर नेता के साथ औपचारिक अंजुमन का निरीक्षण करने पर. अंजुमन की छत का कार्ये देखने जाने का अवसर मिला. वहाँ पहुंचने पर अफसोस हुआ. मौजूदा कमेटी का कोई भी मेंबर मौजूद नही था. काम कर रहे मजदूरों से जब पूछा गया के आपके हुक्मरान कहाँ है. मजदूरों ने बताया. उनका आने का कोई टाईम टेबल नही है. आ भी जाते है. नही भी.. अंजुमन के ओहदेदार. नाकाबिल. जिम्मेदारी से भागने वाले. इंसान है. अंजुमन को संभालना इनके बस की बात नही है.जनता द्वारा 3 साल के अपने कार्ये काल के चुने जाने पर. अपने पद का दुरूपयोग करके 5साल का कार्ये काल बनवा लिया. अब 5साल पूर्ण होने पर भी अपनी हठधर्मिता से आज तक अपने पद पर जमे हुऐ है. पुनः चुनाव करवा कर नई कमेटी का गठन करवाने में आना कानी कर रहे है. जुबेर नेता ने कई बार इनसे बात की पर कोई संतोसजनक जवाब नही मिला. आज फिर कमेटी अध्यक्ष से मिलने अंजुमन कमेटी के कार्ये रत. भवन पहुंचे. पर सब मेंबर नदा रत. मिले.. अंजुमन कमेटी पदाधिकारी आखिर कब तक छुपते रहेंगे. एक ना एकदिन इनको अपना पद छोड़ना ही होगा. कॉम के अन्य. समाझिक भामाशाह शाह अंजुमन को संम्भालने आगे आयेंगे.. भाजपा नेता जुबेर ने कसम खाई है. अंजुमन के पदाधिकारियो को अंजुमन से आउट करके नई कमेटी गठन करके ही चेन की नींद लूंगा.