November 4, 2025 18:19:41

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

श्रीराम मंदिर के उपरांत अब ‘हिन्दू राष्ट्र’के लिए संगठित प्रयास आवश्यक ! – सद्गुरु निलेश सिंगबाळ, हिन्दू जनजागृति समिति

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

॥ जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम ॥

दिनांक : 18.06.2024

प्रेस विज्ञप्ति !

24 से 30 जून तक गोवा में ‘वैश्‍विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ !

श्रीराम मंदिर के उपरांत अब ‘हिन्दू राष्ट्र’के लिए संगठित प्रयास आवश्यक ! – सद्गुरु निलेश सिंगबाळ, हिन्दू जनजागृति समिति

   वाराणसी – 500 वर्षों के संघर्ष के उपरांत अयोध्या में निर्माण हुआ प्रभु श्रीराम का मंदिर हिन्दू राष्ट्र की निर्मिति की दिशा में पहला कदम है, ऐसा हम मानते हैं; परंतु लोकसभा चुनावों के उपरांत भी देश की परिस्थिति को देखते हुए हिन्दुओं की समस्या सुलझाने के लिए हिन्दुओं का इकोसिस्टम निर्माण कर नियोजनबद्ध पद्धति से कार्य करने की आवश्यकता है । इस बार के चुनाव के सार्वजनिक रिपोेर्ट से स्पष्ट हुआ है कि भारत की स्वतंत्रता के उपरांत 1950 से 2015, इन 65 वर्षों के काल में हिन्दुओं की लोकसंख्या लगभग 8 प्रतिशत से कम हो गई है, जबकि उसकी तुलना में इसी अवधि में मुसलमानों की लोकसंख्या में लगभग 43.15 प्रतिशत वृद्धि हुई है । इस वृद्धि को अप्राकृतिक कहना होगा; कारण भारत में अवैध बांगलादेशियों के साथ ही रोहिंग्या घुसपैठियों की संख्या बढती ही जा रही है । उन्हें पासपोर्ट, आधारकार्ड, पैनकार्ड जैसे भारतीय नागरिकत्व के पहचानपत्र बनाकर देनेवालों पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट करना चाहिए । इस वर्ष तो चुनावों में भी बांगलादेशी घुसपैठियों द्वारा मतदान किए जाने की घटना उजागर हुई है । मुंबई में ऐसे कुछ घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इन अवैध घुसपैठियों का फर्जी दस्तावेज के आधार पर मतदान करना, भारत के लोकतंत्र के लिए संकट निर्माण करनेवाला है । इसलिए 2011 के उपरांत 2021 में जनगणना न होने से गत 13 वर्षों में भारत की जनसंख्या में क्या परिवर्तन हुआ, यह तुरंत जनगणना कर जनता के समक्ष रखने की आवश्यकता है । इसके साथ ही  एवं  संपूर्ण भारत में तुरंत लागू करनी चाहिए ।

         देश की सुरक्षा का विचार करने पर, माता वैष्णोदेवी जानेवाले भक्तों की बस पर आतंकवादी आक्रमण से यह स्पष्ट होता है कि कश्मीर में आतंकवाद अब धीरे-धीरे हिन्दूबहुल जम्मू की दिशा में अग्रसर है । पंजाब में खलिस्तानवादी आंदोलन सहित राष्ट्रविरोधी एवं विदेशी शक्तियां भारत को अस्थिर करने के लिए जोर-शोर से सक्रिय हो गई हैं । भारतसहित विश्‍वभर के हिन्दुओं पर हमले बढ गए हैं । ऐसे समय पर हिन्दुओं को जाति-पाति के झगडे में उलझाकर उनमें फूट डालने का षड्यंत्र रचा जा रहा है । हिन्दू राष्ट्र के मार्ग में ऐसी कितनी भी बाधाएं आएं, फिर भी हिन्दुओं के संगठित प्रयासों से विरोधी अपने षडयंत्र में सफल नहीं होंगे । वैश्‍विक स्तर पर विविध देशों में बढते जानेवाले युद्ध और अस्थिरता को देखते हुए यही ध्यान में आता है कि हिन्दू धर्म एकमात्र ऐसा धर्म है, जिसके विश्‍वबंधुत्व की तथा ‘वसुधैव कुटुंबकम’की संकल्पना पूरे समाज को जोड सकती है और उसे एकजुट रख सकती है । इसलिए हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के कार्य को गति देने के लिए प्रतिवर्ष समान इस बार भी बारहवें ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ अर्थात ‘वैश्‍विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’का आयोजन किया गया है । यह महोत्सव 24 से 30 जून 2024 तक ‘श्री रामनाथ देवस्थान’, फोंडा, गोवा में संपन्न होनेवाला है, ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत सद्गुरु निलेश सिंगबाळ जी ने पत्रकार वार्ता में कहा । यहां पराडकर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता  में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु निलेश सिंगबाळ जी तथा वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री. अजित सिंह बग्गा जी उपस्थित थे ।

सद्गुरु निलेश सिंगबाळ जी ने आगे बताया कि इस बार के अधिवेशन में हिन्दू राष्ट्र से संबंधित विविध विषयों पर विशेषज्ञ मान्यवरों के परिसंवाद के साथ ही प्रत्यक्ष समान कृति कार्यक्रम निश्‍चित करने के लिए गुटचर्चा रहेगी । ‘सनातन धर्म की वैचारिक सुरक्षा’, ‘धर्म एवं राष्ट्रविरोधी नैरेटिव को प्रत्युत्तर’, ‘हिन्दू समाज की रक्षा के उपाय’, ‘हिन्दू राष्ट्र के लिए संवैधानिक प्रयत्न’, ‘मंदिर संस्कृति की रक्षा के उपाय’, ‘वैश्‍विक स्तर पर हिन्दुत्व की रक्षा’, ‘देश की अर्थव्यवस्था को चुनौती देनेवाली हलाल अर्थव्यवस्था पर उपाय’, ‘लैंड जिहाद’, ‘काशी-मथुरा मुक्ति’, ‘गढ-किलों पर अतिक्रमण’ जैसे विविध विषयों के साथ ही हिन्दू राष्ट्र की नींव के लिए आवश्यक विविध विषयों पर, इस महोत्सव में विचारमंथन होगा ।

      वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री. अजित सिंह बग्गाजी ने कहा कि इस अधिवेशन के लिए अमेरिका, इंग्लैंड, नेपाल, घाना और बांग्लादेश के देशों से प्रतिनिधि आनेवाले हैं । इन देशों सहित भारत के 26 राज्यों से 1000 से भी अधिक हिन्दू संगठनों के 2000 से भी अधिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है । हिंदू राष्ट्र स्थापना के लिए देश और विदेशों से इतनी संख्या मे हिंदुत्वनिष्ठ एकत्रित होना यह हिन्दू समाज की दृष्टि से बहुत उत्साहवर्धक बात होगी ।

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी ने बताया कि इसमें प्रमुखरूप से इंदौर के महामंडलेश्‍वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज, ‘इंटरनैशनल वेदांत सोसाइटी’के स्वामी निर्गुणानंदगिरी महाराज, छत्तीसगढ के श्रीरामबालकदास महात्यागी महाराज, श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति के लिए, इसके साथ ही काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के विरोध में न्यायालयीन लडाई देनेवाले अधिवक्ता (पू.) हरिशंकर जैन और उनके सुपुत्र अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अश्‍विनी उपाध्याय, ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’के कार्याध्यक्ष श्री. रणजीत सावरकर, तेलंगाना के हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजासिंह, ‘हिन्दू इकोसिस्टिम’के संस्थापक श्री. कपिल मिश्रा, भारत के भूतपूर्व सूचना आयुक्त एवं ‘सेव कल्चर सेव भारत’के संस्थापक श्री. उदय माहूरकर, वाराणसी के हिन्दू ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राच्यम’ के संस्थापक श्री. प्रवीण चतुर्वेदी जी, ज्ञानवापी अभियोग के हिन्दू पक्षकार डॉ. सोहनलाल आर्य जी, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री. अजित सिंह बग्गा जी उपस्थित रहेंगे । इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के 41 संगठनों के 110 से अधिक प्रतिनिधि आमंत्रित हैं । वरिष्ठ अधिवक्ता, उद्योजक, विचारक, लेखक, पत्रकार, मंदिर विश्‍वस्तों के साथ ही अनेक समविचारी सामाजिक, राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे ।

इस अधिवेशन का सीधा प्रक्षेपण हिन्दू जनजागृति समिति के जालस्थल . द्वारा, इसके साथ ही समिति के ‘’ इस ‘यु-ट्यूब’ चैनल और ./1 इस ‘फेसबुक’द्वारा भी किया जाएगा । जगभर के हिन्दुत्वनिष्ठ इस ‘वैश्‍विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’का लाभ लें, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से किया गया है ।

आपका विनम्र,
श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी
उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक
हिन्दू जनजागृति समिति,
(संपर्क क्रमांक : 9324868906)

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें