November 4, 2025 12:45:52

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मार्बल मंडी मकराना बॉय पास रोड को (टोल रोड )15इन्च ऊपर किया जा रहा है. जिससे प्रभावित होंगे सेकड़ो घर व मार्बल गोदाम

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मकराना 18. जून
मार्बल मंडी मकराना बॉय पास रोड को (टोल रोड )15इन्च ऊपर किया जा रहा है. जिससे प्रभावित होंगे सेकड़ो घर व मार्बल गोदाम
संगे मरमर नगरी मार्बल मंडी से रोड बनाने का कार्ये शुरू हुआ. घाटी चोराया से लेकर CBM. हॉस्पिटल तक रोड को 15. इन्च ऊपर किया जा रहा है. जिससे सभी व्यापारियों में असंतोष व्याप्त हो गया है.ज्ञात रहे घाटी से लेकर CBM हॉस्पिटल तक 2km. रोड पर सेकड़ो मार्बल गोदाम. व रेहवासी कॉलोनीय. मकान. दुकान. बनी हुई है. जिससे मार्बल 1500.से 2000गोदाम गड्डे में चले जाएंगे. अली चेबर के सामने गोड़ा बास रोड बस्ती.22. गोदाम के पीछे की बस्ती बाई पास मकान दुकान. बड़ी कालोनीया अमर होटल के सामने की कॉलोनीया. गड्डे में चली जाएगी. जिसे लोगों के करोड़ो रुपुनः मकान दुकान ऊपर उठाने में खर्च हो जाएंगे.जिसको लेकर व्यापारियों ने आज भारत मार्बल हाउस घाटी रोड पर व्यापारियों को इकट्ठा कर व्यापार मंडल के पदाधिकारी सचिव नदीम गैसावत. उपाध्यक्ष असगर अली रांदड़ कोषाध्यक्ष अनवर एहमद. व समस्त मार्बल मंडल अधिकारियो को बुला कर समस्या से आवगत करवाया. SVM. पदाधिकारी एवं व्यापारी एक मत हुऐ. सभी व्यापारियों ने मीटिंग करके रोड ठेकेदार विक्रम सिंह को बुलवाया. और ऑडर की कॉपी लेकर पूरे ऑडर को समझा. ठेकेदार विक्रम सिंह राजावत ने काम बंद करने में असमर्था व्यक्त की एवं किसनगढ़ में उच्च अधिकारियो से बातचीत करने को कहा. व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मुख्तार एहमद रांदड़ पूर्व सरक्षक. अब्दुल अजीज गेहलोत. पूर्व सहसचिव शरीफ एहमद रांठोड मकराना विकास समिति अध्यक्ष नितेश जैन पुरी वास्तविक स्थिति को समझा एवं व्यापारियों व जनता के हो रहे करोड़ो रु नुख्सान से बचाने के लिये तैयारिया शुरू की मकराना विधायक जाकिर हुसैन से व्यापार मंडल अधिकारी मिलने. गए व सभी व्यापारियों ने व्यापार मंडल अधिकारी यों ने ज्ञापन तैयार करवाए जाएंगे. पूर्व विधायक श्री राम जी भींचर. सुमिता जी भींचर. SDM सहाब मकराना. व PWD. ऑफिस. में जाकर ज्ञापन दिये जाएंगे. उपस्थित रहे. पूर्व अध्यक्ष मुख़्तार एहमद रांदड़. पूर्व व्यापार मंडल. सरक्षक अब्दुल अजीज गेहलोत सहाब. रशीद एहमद भाटी कमल काकाणी. मनोज शर्मा दयाल जी गुज्जर. पंडित कैलाश जी. इस्लामुद्दीन चौहान. सलाहउद्दीन चौधरी. बबलू भाटी. महावीर पारीख. मोहन गुजर. व समस्त जन गण..
Ain. भारत न्यूज़. नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान. खबर भी असर भी

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें